Parliament Winter Session Live: 'BJP पहले अन्याय करती है, फिर झूठे मुकदमे ठोक देती है', राहुल के खिलाफ FIR पर अखिलेश यादव ने कसा तंज
Parliament Winter Session Live Updates: संसद के मकर द्वार पर इंडिया गठबंधन के प्रदर्शन के दौरान गुरुवार को धक्कामुक्की में बीजेपी के दो सांसद घायल हो गए थे. इसे लेकर BJP ने राहुल के खिलाफ FIR कराई है.

Background
Parliament Winter Session Live Updates: संसद के शीतकालीन सत्र का आज आखिरी दिन है. आज संसद के दोनों सदनों (लोकसभा और राज्यसभा में) में कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा शुरू हो गया. लोकसभा स्पीकर ने हंगामे को देखते हुए सदन की कार्यवाही अनिश्चतकाल तक के लिए स्थगित कर दी, जबकि राज्यसभा में सभापति ने कार्य़वाही 12 बजे तक के लिए स्थगित की है.
इस मामले में गुरुवार को प्रदर्शन कर रहे विपक्षी सांसदों और बीजेपी सांसदों के बीच धक्कामुक्की में 2 सांसद घायल हो गए थे, इसके बाद बीजेपी ने राहुल गांधी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी. दिल्ली पुलिस ने राहुल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. इस कार्रवाई से गुस्साए कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने आज देशव्यापी प्रदर्शन का भी ऐलान किया है.
राहुल पर लगाए हैं गंभीर आरोप
बीजेपी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. बीजेपी की ओर से दी गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने राहुल के खिलाफ बीएनएस की धारा– 117 (स्वेच्छा से गंभीर चोट पहुंचाना), 115 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), 125 (दूसरों के जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालने का कार्य), 131 (आपराधिक बल का प्रयोग), 351 (आपराधिक धमकी), और 3(5) (सामान्य इरादा) में केस दर्ज कराया है. बीजेपी का आरोप है कि राहुल की हाथापाई और धक्के से उनके सांसद प्रताप चंद्र सारंगी और मुकेश राजपूत को गंभीर चोटें आई हैं.
लोकसभा स्पीकर ने दिया ये निर्देश
इस बीच, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सख्त आदेश जारी करते हुए कहा कि “कोई भी राजनीतिक दल, सांसद या सदस्यों का समूह संसद भवन के गेट पर कोई धरना या प्रदर्शन नहीं करेगा.” वहीं, कांग्रेस ने गृह मंत्री अमित शाह से अंबेडकर को लेकर की गई टिप्पणी पर इस्तीफा देने और माफी की मांग की है. गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शाह की टिप्पणियों को दुखद और तथ्यात्मक रूप से गलत बताया और उन पर भारत के पहले कानून मंत्री और संविधान के प्रमुख निर्माता के बारे में झूठ फैलाने का आरोप लगाया.
Parliament Winter Session Live: किरेन रिजिजू ने की विपक्ष से खास अपील
केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, "विपक्ष की ओर से किए गए हंगामे के कारण संसद की प्रोडक्टिविटी इस सत्र में कम हुई. हमने संसद को चलाने के लिए बहुत प्रयास किए. मैं उम्मीद करता हूं और विपक्ष से अनुरोध भी करता हूं कि वे संसद के बजट सत्र में इस तरह का हंगामा न करें."
#WATCH | Delhi | Union Parliamentary Affairs Minister, Kiren Rijiju says, "The productivity of the Parliament went down due to disturbances created by the Opposition. We tried a lot to make the Parliament run. I expect and also request Opposition not to create similar… pic.twitter.com/agvaxL8cJL
— ANI (@ANI) December 20, 2024
Parliament Winter Session Live: हमने भारत के लोगों को किया निराश - शशि थरूर
शीतकालीन सत्र पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा, "मैं बहुत निराश हूं. हमारे अधिकांश सांसद निराश हैं. मुझे लगता है कि हमारे देश में चर्चा के लिए बहुत सारे बड़े मुद्दे हैं, जिनमें बेरोजगारी, मूल्य वृद्धि, मणिपुर, संभल हिंसा शामिल है. दुख की बात है कि इस सत्र का अधिकांश हिस्सा व्यवधान में बर्बाद हो गया. हममें से कई लोगों के लिए, संसदीय समितियों में ही एकमात्र रचनात्मक कार्य किया गया, लेकिन मुख्य संसद ने राष्ट्र के प्रति अपना कर्तव्य पूरा नहीं किया. मुझे लगता है कि हमने भारत के लोगों को निराश किया है. यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. मेरे विचार से, संसद निश्चित रूप से बहस, चर्चा, असहमति के लिए एक मंच है, यह व्यवधान के लिए नहीं है. मुझे वास्तव में उम्मीद है कि सरकार विपक्ष से संपर्क करेगी और कोई समाधान निकालेगी, ताकि निष्पक्ष तरीके से हम सभी सदन का काम-काज कर सकें. अब बजट सत्र आ रहा है और हमें फरवरी-मार्च में ऐसा न हो ये देखना चाहिए."
#WATCH | On #WinterSession of Parliament, Congress MP Shashi Tharoor says, "I am a very disappointed MP. Most of our MPs are disappointed. I think that there are a lot of major issues to be discussed in our country, including unemployment, price rise, Manipur, Sambhal violence… pic.twitter.com/q0qHl1u4aa
— ANI (@ANI) December 20, 2024
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























