Parliament Winter Session Day 6 LIVE: 'नेहरू जी के योगदान पर नहीं लगा पाओगे काला दाग', लोकसभा में बोले गौरव गोगोई, PM मोदी को दिया जवाब
Parliament Winter Session Day 6 LIVE: प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा में वंदे मातरम पर कहा, 'हमें गर्व से कहना चाहिए, फिर दुनिया भी मानना शुरू करेगी. ये ऊर्जा, सात्विकता, समर्पण, आजादी का मंत्र था.'
LIVE

Background
संसद के शीतकालीन सत्र का सोमवार (8 दिसंबर) को छठा दिन है. लोकसभा में वंदे मातरम पर लंबी चर्चा होनी है. इसकी शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की. उन्होंने लोकसभा में कहा, जिस मंत्र ने, जिस जयघोष ने देश की आजादी के आंदोलन को ऊर्जा दी थी, प्रेरणा दी थी, त्याग और तपस्या का मार्ग दिखाया था, उस वंदे मातरम का पुण्य स्मरण करना हमारा सौभाग्य है.
लोकसभा में राष्ट्रीय गीत 'वंदे मातरम' के 150 साल पूरे होने पर खास चर्चा हो रही. लोकसभा की कार्यवाही से पहले केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि वंदे मातरम गीत की 150वीं वर्षगांठ के विषय पर विस्तार से चर्चा चलेगी.
केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, "बिजनेस एडवाइजरी कमेटी के फैसले के मुताबिक, देश 8 दिसंबर को 'वंदे मातरम' गीत की 150वीं वर्षगांठ मना रहा है. इसी सिलसिले में सोमवार को लोकसभा में इस मौके पर चर्चा होगी और मंगलवार को राज्यसभा में भी यह जारी रहेगी."
इसी बीच, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने प्रधानमंत्री मोदी और उनकी नीतियों की प्रशंसा की. उन्होंने कहा, "11 सालों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश का नेतृत्व कर रहे हैं और नीतियां बना रहे हैं. उनकी नीतियों से सामाजिक न्याय की नीति धरातल पर उतरती नजर आती है."
अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में साफ तौर पर सामाजिक न्याय आया है. घरों को अपग्रेड किया जा रहा है, बिजली और शौचालय दिए जा रहे हैं और मुद्रा योजना के तहत लोन दिए जा रहे हैं. गांवों के लगातार दौरों में मुझे ये बदलाव देखने को मिले. अब तक 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैं, जो सामाजिक न्याय लागू करने में एक बड़ी उपलब्धि है.
'वंदे मातरम' बहस से संबंधित कार्यक्रम के अनुसार, सत्ताधारी एनडीए सदस्यों को लोकसभा में इसके लिए निर्धारित कुल 10 घंटों में से तीन घंटे आवंटित किए गए हैं. सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच गीत के बारे में विचारों में मतभेद के कारण 'वंदे मातरम' पर चर्चा हंगामेदार होने की संभावना है. राज्यसभा का सत्र मंगलवार को होगा. राज्यसभा में, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार को चर्चा शुरू करेंगे, जिसके बाद स्वास्थ्य मंत्री और सदन के नेता जेपी नड्डा बोलेंगे.
Parliament Winter Session Day 6 LIVE: गौरव गोगोई ने पीएम मोदी को दिया जवाब
गौरव गोगोई ने कहा, 'मोदी जी का उद्देश्य एक राजनीति रंग देने का था. उन्होंने कांग्रेस वर्किंग कमेटी और पंडित नेहरू जी का जिक्र किया. मेरे पास टेबल है कि मोदी जब भी किसी विषय पर बोलते हैं तो वे पंडित नेहरू और कांग्रेस का नाम कितनी बार लेते हैं. ऑपरेशन सिंदूर में पंडित जी का नाम 14 बार लिया. कांग्रेस पार्टी का 50 बार नाम लिया. आप चाहे जितनी भी कोशिश कर लो आप नेहरू जी के योगदान पर काला दाग नहीं लगा पाओगे.'
Parliament Winter Session Day 6 LIVE: मुस्लिम लीग पूरे वंदे मातरम का चाहती थी बहिष्कार - गौरव गोगोई
कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा, 'मुस्लिम लीग कहती थी कि पूरे वंदे मातरम का बहिष्कार करना चाहिए. मुस्लिम लीग को ये अधिकार कहां से मिला. क्या उनके हिसाब से देश चलेगा, नहीं. कतई नहीं. मौलाना आजाद ने साफ कहा कि मुझे वंदे मातरम में कोई आपत्ति नहीं है. ये फर्क था मौलाना आजाद और मुस्लिम लीग के जिन्ना के बीच में. लाख दबाव में भी ये निर्णय लिया गया कि जहां भी कोई कॉन्फ्रेंस होगी, हम पहली दो लाइन गाएंगे.'
Source: IOCL





















