Parliament Winter Session Day 3 Highlights: पंजाब के लोकसभा सांसदों ने राज्य के किसानों के लिए विशेष पैकेज की मांग की
Parliament Winter Session Day 3 Highlights: शीतकालीन सत्र 2025 का आज तीसरा दिन है. पहले दो दिन SIR और चुनावी सुधारों पर विपक्ष के विरोध के कारण गर्मागर्म हंगामे में बीते. संसद का शीतकालीन सत्र लाइव
LIVE

Background
Parliament Winter Session Day: संसद के शीतकालीन सत्र में संयुक्त रणनीति बनाने के प्रयासों के बीच बुधवार सुबह राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के कक्ष में विभिन्न विपक्षी दलों के फ्लोर लीडर बैठक करेंगे. इस बैठक में संसद के दोनों सदनों में आगे की कार्ययोजना पर चर्चा होगी.
सोमवार को विपक्षी दलों की हुई बैठक में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) शामिल नहीं हुई. यह बैठक शीतकालीन सत्र के पहले दिन के लिए एक सामूहिक रणनीति निर्धारित करने के उद्देश्य से बुलाई गई थी.
लोकसभा में 9 दिसंबर को मतदाता सूची के विशेष संशोधन पर बहस
लोकसभा में विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision) को लेकर अगले मंगलवार, 9 दिसंबर 2025 को चुनावी सुधारों पर विस्तृत चर्चा होगी. यह फैसला तब आया जब सदन में लगातार दो दिनों तक कामकाज ठप रहने के बाद स्पीकर ओम बिरला ने सभी दलों की बैठक बुलाई और गतिरोध समाप्त हुआ.
राज्यसभा में SIR पर बहस को लेकर गतिरोध जारी
राज्यसभा में भी मंगलवार (2 दिसंबर 2025) को SIR पर चर्चा की मांग को लेकर सरकार और विपक्ष के बीच टकराव जारी रहा. संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने हालांकि सरकार की चर्चा के प्रति तत्परता जताई, लेकिन उन्होंने बहस के लिए कोई तय समयसीमा देने से इनकार कर दिया, जिससे गतिरोध बना रहा.
Parliament Winter Session Day 3 LIVE: पिता बनने की खुशी में राघव चड्ढा ने संसद परिसर में लोगों का मुंह मीठा कराया
आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद राघव चड्ढा ने पिता बनने की खुशी में बुधवार को संसद परिसर में मौजूद पत्रकारों और अन्य लोगों का मुंह मीठा कराया. राज्यसभा सदस्य चड्ढा संसद परिसर में लोगों को चॉकलेट बांटते देखे गए. वहां मौजूद पत्रकारों और अन्य लोगों ने उन्हें पिता बनने पर बधाई दी और उन्होंने लोगों का आभार जताया. राघव चड्ढा की पत्नी अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने बीते 19 अक्टूबर को पुत्र को जन्म दिया था. दोनों ने अपने पुत्र का नाम नीर रखा है.
Parliament Winter Session Day 3 LIVE: पिता बनने की खुशी में राघव चड्ढा ने संसद परिसर में लोगों का मुंह मीठा कराया
आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद राघव चड्ढा ने पिता बनने की खुशी में बुधवार को संसद परिसर में मौजूद पत्रकारों और अन्य लोगों का मुंह मीठा कराया. राज्यसभा सदस्य चड्ढा संसद परिसर में लोगों को चॉकलेट बांटते देखे गए. वहां मौजूद पत्रकारों और अन्य लोगों ने उन्हें पिता बनने पर बधाई दी और उन्होंने लोगों का आभार जताया. राघव चड्ढा की पत्नी अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने बीते 19 अक्टूबर को पुत्र को जन्म दिया था. दोनों ने अपने पुत्र का नाम नीर रखा है.
Source: IOCL





















