Parliament Session Live: लोकसभा में इमिग्रेशन और फॉरनर्स बिल 2025 पेश, संसद पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह
Parliament Budget Session 2025 Live: संसद में बजट सत्र का दूसरा चरण 10 मार्च से शुरू हो गया है. यह सत्र 4 अप्रैल तक चलेगा. इस दौरान कई महत्वपूर्ण बिल पेश किए जाने हैं.

Background
Parliament Session: संसद में बजट सत्र के दूसरा चरण का आज (11 मार्च) दूसरा दिन है. 4 अप्रैल तक चलने वाले इस सत्र में कुल 16 बैठकें होंगी. इस दौरान केंद्र सरकार वक्फ समेत करीब 36 विधेयक पेश करने की तैयारी में है. इस सत्र में सरकार और विपक्ष के बीच जबरदस्त टकराव होने की भी संभावना है. विपक्षी पार्टियां मणिपुर में ताजा हिंसा, इलेक्शन वोटर ID नंबर (EPIC) में गड़बड़ी और अमेरिकी टैरिफ को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी में है.
संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले ही विपक्ष के कई सांसदों ने अलग-अलग मामलों को लेकर स्थगन प्रस्ताव पेश किए. अमेरिकी वस्तुओं के आयात पर टैरिफ में कटौती, मणिपुर हिंसा और वोटर लिस्ट में गड़बड़ी समेत कई मुद्दों पर चर्चा के लिए विपक्षी सांसदों ने स्थगन प्रस्ताव पेश किया.
मणिपुर का बजट पेश होगा
इस सत्र में मणिपुर का बजट पेश किया जाएगा. दरअसल, मणिपुर में इस वक्त राष्ट्रपति शासन लागू है. ऐसे में वहां का बजट राज्य की विधानसभा की बजाय संसद में पेश होगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण यह बजट पेश करेंगी. इसके अलावा गृह मंत्री अमित शाह भी मणिपुर में राष्ट्रपति शासन के लिए संसद की मंजूरी के लिए एक वैधानिक प्रस्ताव पेश करेंगे.
इस बार भी हंगामेदार सत्र के आसार
बजट सत्र का पहला चरण हंगामेदार रहा था. दूसरे चरण में भी ऐसे ही आसार हैं. मणिपुर में शनिवार को भड़की हिंसा पर विपक्ष केंद्र सरकार को घेरने की तैयारी में है. इसके साथ ही वक्फ संशोधन बिल पर भी घमासान जारी रहना है. निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन और वोटर ID नंबर में गड़बड़ी को लेकर भी विपक्षी दल केंद्र सरकार से सवाल पूछ सकते हैं.
Parliament Session Live: गौरव गोगोई ने उठाया अमेरिकी टैरिफ का मुद्दा
कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने लोकसभा में अमेरिकी टैरिफ का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को सुनना चाहते हैं क्योंकि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि भारत अमेरिकी सामान पर टैरिफ कम करने के लिए तैयार हो गया है.
Parliament Session Live: TMC बोली- वोटर लिस्ट को ठीक किया जाना चाहिए
TMC सांसद सौगत रॉय ने कहा, 'हमें खुशी है कि कांग्रेस भी उस विषय को उठा रही है जिसे मैंने उठाया था. वोटर लिस्ट को लेकर बहुत सारी गड़बड़ हैं, इसे ठीक किया जाना चाहिए.'
Source: IOCL























