Parliament Session LIVE: दोनों सदनों की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित, हंगामे के बीच पारित हुए विधेयक
आज संसद के मानसून सत्र के दूसरे हफ्ते का चौथा दिन था. विपक्ष लगातार पेगासस जासूसी कांड, कृषि कानूनों को लेकर हमलावर रहा. हंगामे के चलते दोनों सदनों की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई.

Background
Parliament Session LIVE: संसद के दोनों सदनों में आज भी विपक्षी दलों द्वारा हंगामा हो रहा है. राज्यसभा में आज भी विपक्ष कथित जासूसी कांड और किसानों के मुद्दे को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी रख हुआ है. विपक्ष के इसी विरोध प्रदर्शन के चलते मानसून सत्र में शुरुआती 8 दिन हंगामे की भेंट चढ़ चुके हैं. हालांकि पिछले दो दिनों के दौरान केंद्र सरकार ने विपक्ष के हंगामे के बीच दो बिल जरूर पास करवाए हैं लेकिन सदन की कार्यवाही बार-बार स्थगित हो रही है. विपक्षी नेताओं ने साफ कर दिया है कि जब तक सरकार कृषि कानून और जासूसी कांड को लेकर चर्चा नहीं होती तब तक विपक्ष का हंगामा यूं ही जारी रहेगा.
संसद में जासूसी कांड और कृषि कानूनों के मुद्दे पर हंगामा के चलते अबतक कामकाज नहीं हो सका है. आज भी इन दोनों मुद्दे पर संसद में कामकाज बाधित हो रहा है क्योंकि अबतक सरकार और विपक्ष के बीच गतिरिध तोड़ने का कोई रास्ता नहीं निकल सका है.
विपक्ष ने कागज फाड़कर अध्यक्ष के आसन के सामने उड़ाए
बुधवार को लोकसभा में विपक्ष के सांसदों द्वारा कागज फाड़कर अध्यक्ष के आसन के सामने उड़ाने का मामला भी लोकसभा में उठ रहा है. सरकार ने ऐसा करने वाले सभी सांसदों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई करने के संकेत दिए थे लेकिन अबतक इस मामले में कोई अंतिम फैसला नहीं हो सका है.
सूत्रों के मुताबिक, विपक्ष के वरिष्ठ नेताओं ने लोकसभा स्पीकर से इन सांसदों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करने का आग्रह किया है. लोकसभा में सरकारी कामकाज की बात करें तो दो बिलों को पारित करवाए जाने की संभावना है. इस हफ्ते अबतक सरकार बिना चर्चा के ही लोकसभा में 4 और राज्यसभा में दो बिल पारित करवा चुकी है. बुधवार को लोकसभा में दो बिल पारित किए गए.
ये भी पढ़ें-
केरल में कोरोना की तीसरी लहर की आहट, लगातार दूसरे दिन 22 हजार से ज्यादा मामले आए
लोकसभा भी दिनभर के लिए स्थगित
राज्यसभा के बाद लोकसभा की कार्यवाही भी दिनभर के लिए स्थगित हो गई. विपक्षी लगातार हंगामा कर रहा है. अब अगली बैठक कल सुबह शुरू होगी.
राज्यसभा में फैक्टरिंग रेगुलेशन (संशोधन) विधेयक पारित
विपक्षी नेताओं के हंगामे के कारण राज्यसभा की बैठक दो बार के स्थगन के बाद दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई. हालांकि इससे पहले राज्यसभा ने हंगामे के बीच फेक्टर विनियमन (संशोधन) विधेयक 2021 को ध्वनिमत से पारित कर दिया. अब अगली बैठक शुक्रवार की सुबह 11 बजे शुरू होगी.
Source: IOCL






















