Parliament Live Updates: 'महाकुंभ से अनेक अमृत निकले, पूरे विश्व ने देखा भारत का विराट स्वरूप', संसद में बोले पीएम मोदी
पीएम मोदी ने लोकसभा में कहा कि हमने डेढ़ महीने तक भारत में महाकुंभ का उत्साह देखा. उन्होंने कहा कि जब समाज की भावनाओं में अपनी विरासत पर गर्व का भाव बढ़ता है तो ऐसी ही भव्य प्रेरक तस्वीरें दिखती हैं.

Background
Parliament Budget Session: संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण चल रहा है. 10 मार्च से शुरू हुआ ये सत्र 4 अप्रैल तक चलेगा. इस चरण में कुल 16 बैठकें होने वाली हैं. इस सत्र में सरकार वक्फ संशोधन बिल समेत करीब 36 विधेयक पेश करने वाली है.
संसद के इस सत्र में मणिपुर हिंसा, वोटर लिस्ट में गड़बड़ी, अमेरिकी टैरिफ, अमेरिका से प्रवासी भारतीयों की वापसी को लेकर जमकर हंगामा हुआ. इन मुद्दों पर कई विपक्षी सांसदों ने स्थगन प्रस्ताव भी दिया, लेकिन इन प्रस्तावों को खारिज कर दिया गया. जिसके बाद विपक्ष ने सदन से वॉकआउट किया.
संसद में उठा रेल टिकट का मुद्दा
होली के बाद सोमवार (17 मार्च) को शुरू हुई संसद की कार्यवाही में कांग्रेस और टीएमसी ने राज्यसभा में वोटर लिस्ट में गड़बड़ी के मुद्दे पर चर्चा की मांग की थी, लेकिन सभापति ने इस पर चर्चा की अनुमति नहीं दी इसलिए विपक्ष ने सदन से वॉकआउट कर दिया था. टीएमसी की सांसद ने रेल टिकट का मुद्दा उठाया और कहा कि सरकार टिकट रद्द होने से करोड़ों रुपये की कमाई कर रही है, लेकिन यात्री ट्रेनों में सुविधाएं नहीं दी जा रही हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार देश के अमीरों के लिए वंदे भारत ट्रेनों के संचालन पर ध्यान दे रही है, लेकिन गरीबों के लिए यात्री ट्रेनों में आधारभूत सुविधाएं भी नहीं मिल रही हैं.
Parliament Live Updates: लोकसभा की कार्यवाही स्थगित
विपक्ष के हंगामे के बाद लोकसभा की कार्यवाही 19 मार्च सुबह 11 बजे तक स्थगित कर दी गई.
Parliament Live Updates: लोकसभा में विपक्ष के हंगामे पर भड़के किरेन रिजिजू
संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने विपक्ष के हंगामे पर कहा, 'संसद के बाहर कांग्रेस और विपक्षी दल कहते हैं कि चर्चा होनी चाहिए, लेकिन सदन में चर्चा नहीं करते हैं. मंत्री जी बैठे हुए हैं, लेकिन आप लोग सुनने को तैयार नहीं हैं. आप लोग संसद का समय बर्बाद कर रहे हैं. मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं.'
Source: IOCL





















