Parliament Budget Session Live: अखिलेश ने संसद में उठाया महाकुंभ भगदड़ का मामला, बोले- 'चांद पर पहुंचने का क्या फायदा, जब...'
Parliament Budget Session: संसद के बजट का पहला सत्र बीते 31 जनवरी से शुरू हुआ, जोकि 13 फरवरी तक चलेगा. जबकि दूसरा सत्र 10 मार्च से 14 अप्रैल तक होगा. वित्त मंत्री ने एक फरवरी को बजट पेश किया था.

Background
Paliament Budget Session Live Updates: संसद का बजट सत्र चल रहा है. संसद के दोनों सदनों में बजट पर चर्चा चल रही है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज लोकसभा में बजट पर चर्चा का जवाब देंगी. इसके अलावा संसद में न्यू टैक्स बिल भी पेश किया जा सकता है.
संसद में विपक्ष लगातार अमेरिका द्वारा डिपोर्ट किए गए अवैध भारतीय प्रवासियों और महाकुंभ में भगदड़ का मुद्दा उठा रहा है. इस मामले में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दोनों सदनों में जवाब भी दिया था. जयशंकर ने कहा था कि हमें 104 भारतीयों को अमेरिका से वापस भेजने की जानकारी थी. उन्होंने कहा कि यह कोई नहीं बात नहीं है, ऐसा पहले से भी होता रहा है. साल 2009 से लेकर हर साल अमेरिका ने अवैध प्रवासियों को वापस भेजा. इसके बाद भी विपक्ष लगातार अवैध भारतीय प्रवासियों के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान की मांग कर रहा है.
एक फरवरी को वित्त मंत्री ने पेश किया था बजट
बता दें कि संसद का बजट सत्र बीते 31 जनवरी से शुरू हुआ, जोकि 13 फरवरी तक चलेगा. जबकि दूसरा सत्र 10 मार्च से 14 अप्रैल तक होगा. वित्त मंत्री सीतारमण ने एक फरवरी को 50 लाख 65 हजार करोड़ रुपये का बजट पेश किया था. सबसे ज्यादा बजट रक्षा, ग्रामीण विकास मंत्रालय और गृह मंत्रालय को दिया गया. इस बजट में सबसे खास बात रही कि 12 लाख रुपये तक की आय को टैक्स फ्री कर दिया गया है.
Parliament Budget Session Live: अखिलेश ने कुंभ को लेकर कसा तंज
अखिलेश यादव ने पीएम मोदी के विदेश दौरे पर भी तंज कसा है. उन्होंने कहा, "पिछली बार हीरा लेकर गए थे. इस बार सोने की जंजीर ले जाइएगा. जंजीर देखकर शायद उन्हें कोई और जंजीर याद आ जाए."
सपा चीफ ने कहा, "हो सके तो कुछ बच्चे और महिलाओं को अपने साथ तो नहीं किसी और के साथ जहाज में लेते आइएगा. इतना हक तो उनका बनता है. कुछ लोग तो बाइज्जत लौट सकें." उन्होंने कहा कि इस ठगी से सबसे ज्यादा गुजरात के प्रभावित लोग हैं. अखिलेश यादव ने लोकसभा में कुंभ की व्यवस्था का भी मामला उठाया, जिस पर भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने आपत्ति जताई और सदन में हंगामा हो गया.
सपा चीफ ने कहा कि चांद पर पहुंचने का क्या फायदा, जिन्हें जमीन की समस्या न दिखाई दे. कुंभ में अव्यवस्था से तमाम सनातनियों को दुख हुआ. जाम हटाने के लिए 2-2 सीएम लगाने पड़े. लोगों के दुख–तकलीफ के कारण इन्हें संगठन के लोगों से मदद की अपील करनी पड़ी. डिजिटल इंडिया की बात करते हैं, लेकिन कुंभ में कितने लोगों की जान गई और खो गए इसका आंकड़ा नहीं दे पाए.
Parliament Budget Session Live: बजट को लेकर अखिलेश ने क्या बोला?
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लोकसभा में बजट का विरोध किया. उन्होंने कहा कि ये बजट टारगेटेड बजट है. ये बजट फोकस्ड है. उन लोगों के लिए जो बहुत संभल है. बड़े लोग हैं. उद्योगपति हैं. उनके लिए ये बजट बना हुआ है. जो बात कही जा रही है कि बजट भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए है, मुझे इसमें कोई रोडमैप नहीं दिखाई देता है. इसलिए जैसे ही बजट आया, हम लोगों ने वो तस्वीरें देखीं, जिनमें दिख रहा है कि हाथों में हथकड़ी और पैरों में बेड़ियां. 10 बजट इसके लिए ही बनाए गए थे, जब 11वां आएगा तो पूरा देश और दुनिया ये देखेगी हथकड़ी और बेड़ियां लगाकर भारत लौटाए गए.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















