Panda Story: अपनी तीन महीने की बच्ची को फील्ड ट्रिप ले गया पिता पांडा, वीडियो कर देगा इमोशनल
हम सभी जानते हैं कि पांडा खूबसूरती से भरपूर जीव है. वह शांत स्वभाव वाला व एकांतप्रिय जीव है. आज इस दुर्लभ प्राणी का अस्तित्व संकट में है. लेकिन आपको हम आज एक ऐसा वीडियो दिखाने जा रहे हैं जिसे देखकर आपको बेहद खुशी होगी.

साल 2020 दुनियाभर के लोगों के लिए कोरोना के कारण अच्छा साल नहीं रहा है. करोड़ों लोगों ने अपनो को इस महामारी में खो दिया. दुख के इस समय में छोटी-छोटी खुशियां भी काफी मायने रखती है. आज हम आपको एक ऐसा ही वीडियो दिखाने जा रहे हैं जो लाखों लोगों के लिए खुशी और सकारात्मकता का ऐसा ही स्रोत साबित होगा.
हम सभी जानते हैं कि पांडा खूबसूरती से भरपूर जीव है. वह शांत स्वभाव वाला व एकांतप्रिय जीव है. आज इस दुर्लभ प्राणी का अस्तित्व संकट में है. लेकिन आपको हम आज एक ऐसा वीडियो दिखाने जा रहे हैं जिसे देखकर आपको बेहद खुशी होगी.
????❤️ In their latest update, giant panda keepers Marty Dearie + Mariel Lally reflect on the “little miracle” that is Xiao Qi JI and share details about a recent field trip where the cub spotted his dad, Tian Tian, for the first time! ✏️STORY: https://t.co/6VeD03V9W7. #PandaStory pic.twitter.com/8GXWAVMbrX
— National Zoo (@NationalZoo) November 25, 2020
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि Tian Tian छोटे से Xiao Qi Ji को फिल्ड ट्रिप पर ले जा रहा है. पांडा Tian Tian अपने छोटी सी बच्ची Xiao Qi Ji प्यार से धकेलते हुए देखा जा सकता है. वह उसे आराम से रॉकस्पॉट पर बैठाता है और प्यार से पुचकार रहा है. बाप-बेटी का यह वीडियो सी को भी इमोशनल कर सकता है.
राष्ट्रीय चिड़ियाघर के इस नए पांडा शावक एक नाम Xiao Qi Ji रखा है. इस नाम का मतलब होता है थोड़ा चमत्कार. स्मिथसोनियन इंस्टीट्यूट ने नाम की घोषणा करते हुए एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि तीन महीने पुराने विशाल पांडा का नामकरण ऑनलाइन मतदान के बाद रखा गया है. इस मतदान में 100,000 से अधिक लोगों ने मतपत्र डाले.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















