J&K: नौशेरा में पाक ने घर पर दागा मोर्टार, पिता के साथ मासूम बच्ची की मौत

जम्मू: जम्मू-कश्मीर के नौशेरा में पाकिस्तान ने फिर युद्धविराम तोड़ा है. सुबह सवा सात बजे से नौशेरा में पाकिस्तान की तरफ से भारी गोलीबारी हो रही है. पाकिस्तानी सेना भारतीय चौकियों और रिहायशी इलाकों पर मोर्राट दाग रही है. पाकिस्तानी गोलाबारी में दो लोगों की मौत की सूचना है. नौशेरा के झांगड़ सेक्टर में एक घर पर पाकिस्तानी मोर्टार गिरा. हादसे में पिता और छोटी बच्ची की मौत हो गई है जबकि मां घायल है. इसके अलावा दो अन्य लोगों के घायल होने की भी सूचना है.
करीब 7:15 मिनट पर पाकिस्तान ने नौशेरा सेक्टर में आधुनिक हथियारों और मोर्टार शैल से भारत के कई रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया है. यहां लोग अपनी सुरक्षा को लेकर काफी डरे हुए हैं. लोग लगातार मांग करते रहे हैं कि उन्हें फायरिंग से बचने के लिए बंकर दिए जाएं, ताकि वह अपनी सुरक्षा खुद कर सकें.
नौशेरा सेक्टर में ही दो दिन पहले पाकिस्तानी फायरिंग में एक महिला की मौत हो गई थी. पाकिस्तानी सेना ने राजौरी के नौशेरा सेक्टर में इस साल सबसे ज्यादा युद्धविराम का उल्लंघन यहीं पर किया है. पाकिस्तान ने इस साल अबतक एलओसी पर कुल 70 बार युद्धविराम का उल्लंघन किया है. इसमे से 46 बार अकेले नौशेरा में किया गया. 5 बार कृष्णा घाटी में हुआ है. दो दिन पहले भी पाक ने तोड़ा था युद्धविराम जम्मू कश्मीर के नौसेरा सेक्टर में पाकिस्तान ने बीती 11 मई को भी युद्धविराम तोड़ा था. पाकिस्तान की तरफ से की गई इस गोलीबारी में एक महिला की मौत हो गई थी. जबकि एक व्यक्ति जख्मी हो गया था. पाकिस्तान ने ये फायरिंग रात 11 बजे के करीब की थी.J&K: Ceasefire violation by Pakistan in Nowshera sector of Rajouri, heavy mortar shelling. pic.twitter.com/sSUUyihbkb
— ANI (@ANI_news) May 13, 2017
Source: IOCL





















