श्रीलंका की फ्लाइट में बैठे थे पहलगाम आतंकी हमले के संदिग्ध? कोलंबो में एयरपोर्ट पर चला तलाशी अभियान
Search Operation At Colombo Airport: एयरलाइन ने कहा कि चेन्नई एरिया कंट्रोल सेंटर से अलर्ट मिला. कोलंबो पहुंचने पर विमान की गहन जांच की गई.

Colombo Search Operation: पहलगाम आतंकी हमले के बाद आतंकियों और उनसे जुड़े लोगों को ढूंढ़ने के लिए व्यापक स्तर पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में भारत से मिली सूचना के बाद छह संदिग्ध चेन्नई से एक फ्लाइट के जरिए श्रीलंका पहुंच गए हैं, कोलंबो हवाई अड्डे पर आज शनिवार (03 मई, 2025) की दोपहर व्यापक तलाशी अभियान चलाया गया.
न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, श्रीलंकन एयरलाइंस ने कहा कि उड़ान संख्या यूएल122 को सुबह 11:59 बजे भंडारनायके अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने पर बड़े स्तर पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि भारतीय अधिकारियों ने श्रीलंका को सचेत किया था कि विमान में पहलगाम के छह संदिग्ध सवार हैं. उन्होंने बताया कि माना जा रहा है कि संदिग्ध श्रीलंकाई एयरलाइंस के विमान से कोलंबो पहुंचे हैं.
नहीं मिला कोई संदिग्ध
स्थानीय रिपोर्टों के मुताबिक, श्रीलंका पुलिस, श्रीलंका वायु सेना और हवाई अड्डा सुरक्षा इकाइयों ने संयुक्त रूप से तलाशी अभियान चलाया. लेकिन कोई संदिग्ध नहीं मिला. एयरलाइन ने कहा कि उसे चेन्नई एरिया कंट्रोल सेंटर से अलर्ट मिला है. श्रीलंकाई एयरलाइंस ने कहा कि कोलंबो पहुंचने पर विमान की गहन जांच की गई और उसके बाद उसे आगे जाने के लिए मंजूरी दे दी गई.
भारत का पाकिस्तान के खिलाफ एक्शन
देश की प्रमुख आतंकवाद-रोधी एजेंसी राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को इस हमले की जांच का जिम्मा सौंपा गया है. भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की और सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया. इसके अलावा पाकिस्तान से आयात और आने वाले पार्सल पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है. पाकिस्तानी जहाजों को भारतीय बंदरगाहों पर आने से रोक दिया गया है. भारत ने पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा भी रद्द कर दिए हैं. जवाब में पाकिस्तान ने शिमला समझौते सहित भारत के साथ सभी द्विपक्षीय समझौतों को खत्म करने की धमकी दी है.
ये भी पढ़ें: पहलगाम हमले के बाद पीएम मोदी से पहली बार मिले CM उमर अब्दुल्ला, प्रधानमंत्री संग आधे घंटे चली बैठक
टॉप हेडलाइंस

