Pahalgam Terror Attack: आतंकी बरसा रहे थे गोलियां, क्या-क्या पूछा? 11 साल के बच्चे ने कैमरे पर सुनाया पहलगाम का खौफनाक सच
Jammu Kashmir Terror Attack: पहलगाम में हुए आतंकी हमले में सूरत के शैलेश कलाथिया की जान चली गई. वे अपने परिवार के साथ छुट्टी मनाने पहलगाम पहुंचे थे.

Jammu Kashmir Terror Attack: पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई. इसमें सूरत के शैलेश कलाथिया भी शामिल थे. शैलेश परिवार के साथ छुट्टी मनाने पहलगाम पहुंचे थे. लेकिन वे और उनका परिवार इस बाद से बेखबर था कि जम्मू कश्मीर यात्रा सबसे भयावह याद बनने वाली है. अहम बात यह रही कि शैलेश का पत्नी और बेटा नक्ष सुरक्षित बच गए. नक्ष ने हाल ही में एबीपी न्यूज से बात की. उसने पहलगाम हमले का आंखों देखा हाल बताया.
मृतक शैलेश कलथिया के बेटे नक्ष ने कहा, ''हम 10-15 ही हुए थे, हम खाना खा रहे थे, तभी आतंकी हमला हुआ. वे बोले मुस्लिम और हिंदू अलग हो जाओ. मेरे हिसाब से उन्हें मौत की सजा देनी चाहिए. उनका कोई धर्म नहीं है. वे आए और गोली मारकर चले गए. वहां कम से कम 20-30 लोग थे. वे कलमा-कलमा कह रहे थे. उनके सिर पर एक कैमरा भी लगा था.''
शैलेश की पत्नी ने क्या कहा -
मृतक शैलेश कलथिया की पत्नी ने कहा, ''मेरे आगे मेरे पति थे, उनके पीछे मैं और फिर मेरे बच्चे. हम छिपे हुए थे. हम चाह रहे थे कि वे बस चले जाएं और किसी को गोली न मारें.''
भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ गया तनाव -
पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति बन गई है. भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कुछ सख्त फैसले लिए हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो इसके बाद पाकिस्तान ने एलओसी पर जवानों की संख्या बढ़ा दी है. दूसरी ओर भारत की वायुसेना ने सुखोई और राफेल के साथ युद्धाभ्यास किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को बिहार के मधुबनी में थे. उन्होंने यहां देश को संबोधित करते हुए कहा कि पहलगाम के दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा. उन्हें हर हाल में सजा मिलेगी.
यह भी पढ़ें : क्या अभी भी जंगल में छिपे हैं पहलगाम में हमला करने वाले आतंकी? जानें अटकलों के पीछे की बड़ी वजह
Source: IOCL























