पाकिस्तान पर अगला हमला...ऑपरेशन सिंदूर के 21 टारगेट, 9 डन, 12 बाकी, पढ़ें पूरी लिस्ट
भारत ने पाकिस्तान और पीओके में कुल 21 आतंकी कैंप चिंहित किए थे. इनमें से 09 पर ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय वायुसेना और थलसेना ने मिलकर तबाह किए. बाकी 12 अभी भी रह गए हैं.

Operation Sindoor: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत ने 6-7 मई की रात ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम किया, जिसमें नौ आतंकी ठिकानों को मिसाइलों को जरिए ध्वस्त किया गया. भारत ने पाकिस्तान और पीओके में कुल 21 आतंकी कैंप चिंहित किए थे. इनमें से 09 पर ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय वायुसेना और थलसेना ने मिलकर तबाह किए. बाकी 12 अभी भी रह गए हैं.
वायुसेना के रफाल और सुखोई फाइटर जेट ने बहावलपुर, मुरीदके और सियालकोट में अटैक किए. बाकी छह (पीओके वाले) थलसेना ने आर्टिलरी फायरिंग के जरिए तबाह किए. भारत ने पहलगाम हमले के ठीक 15 दिन बाद पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया. हमले के लिए जिम्मेदार समूहों से जुड़े आतंकवादी ढांचे को निशाना बनाकर यह ऑपरेशन सटीकता के साथ किया गया. भारत सरकार ने पुष्टि की कि सभी नौ ठिकानों पर सफलतापूर्वक हमला किया गया, जिससे पाकिस्तान में कोई भी नागरिक या सैन्य ढांचा प्रभावित नहीं हुआ.

विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने दी ये बड़ी जानकारी
ऑपरेशन सिंदूर के बाद विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा कि पहलगाम हमला कायरता की निशानी थी. इसमें परिवार के सामने लोगों की हत्या कर दी गई. उन्होंने कहा, "हमने पाकिस्तान और PoK में 9 टारगेट चुने थे और स्ट्राइक में इन्हें तबाह कर दिया. ऑपरेशन के दौरान हमने यह निश्चित किया कि बेगुनाह लोगों और सिविलियन इन्फ्रास्ट्रक्चर को नुकसान न पहुंचे."
विक्रम मिसरी ने आगे कहा, "पीओके में सबसे पहला टारगेट सवाई नाला मुजफ्फराबाद में था. यहां लश्कर का ट्रेनिंग सेंटर था. सोनमर्ग, गुलमर्ग और पहलगाम हमले के आतंकियों ने यहीं ट्रेनिंग ली. मुजफ्फराबाद के ही सैयदना बिलाल कैंप में आतंकियों को हथियार, विस्फोटक और जंगल सर्वाइवल की ट्रेनिंग दी जाती थी. इसके बाद हमारा टारगेट सियालकोट का सरजल कैंप था. भारतीय वायुसेना ने एक के बाद एक सभी ठिकानों के तबाह कर दिया."
ये भी पढ़ें-
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















