नोएडा: प्रधानमंत्री का आपत्तिजनक फोटो शेयर करने वाले पिता-पुत्र गिरफ्तार
अगर आपने सोशल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का किया दुरुपयोग तो जेल जाने के लिए तैयार रहें.नोएडा पुलिस कई दिनों से ऐसे लोगों के खिलाफ पड़ी हुई है जिन्होंने गैर जिम्मेदारी का सबूत दिया.

नोएडा: अगर आप सोशल मीडिया पर गैर जिम्मेदाराना रवैया दिखाते हैं तो सावधान हो जाइए. पुलिस की कार्रवाइयों से साफ है कि आपको ये भारी पड़ सकता है. पिता- पुत्र को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आपत्तिजनक फोटो व्हाट्सएप पर शेयर करना भारी पड़ गया. सोमवार को पुलिस ने कई धाराओं में दोनों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया.
प्रधानमंत्री का आपत्तिजनक फोटो शेयर करना पड़ा महंगा
आरोप है कि अब्दुल सलाम ने व्हाट्सएप ग्रुप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आपत्तिजनक फोटो शेयर किया था. इस बारे में नोएडा निवासी ने पुलिस को सूचना दी थी. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया. दोनों आरोपी सेक्टर 39 के श्रमिक कुंज के रहनेवाले हैं. इससे पहले भी पुलिस ने झूठी अफवाह या नफरत फैलाने को लेकर सख्त कार्रवाई की है.
झूठी खबरों को लेकर भी पुलिस ने अपनाया सख्त रवैया
5 अप्रैल को ग्रेटर नोएडा पुलिस ने कोरोना वायरस से संबंधित झूठी अफवाह फैलाने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया. 2 अप्रैल को व्हाट्सएप ग्रुप में कोविड-19 को लेकर झूठी अफवाह फैलाई गई. जिसके बाद सांप्रदायिक हिंसा बढ़ने की आशंका पैदा होने लगी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया. बताया जाता है कि व्हाट्सएप ग्रुप का एडमिन एक वकील था. जबकि ग्रुप के दूसरे शख्स ने आपत्तिजनक पोस्ट साझा किया था.
जानिए उपराष्ट्रपति की सैलेरी, कटौती के बाद कितना कम हो जाएगा वेतन ?
VIDEO : Lockdown के चलते बिहार के एक गांव में फंसी ये एक्ट्रेस, ऐसे काट रही हैं समय
Source: IOCL























