Niti Aayog Meeting: 'मुख्यमंत्री बहिष्कार करे रहे हैं तो मतलब...', केजरीवाल और बनर्जी नीति आयोग की मीटिंग में शामिल नहीं हुए तो संजय राउत बोले
Niti Aayog Meeting: सांसद संजय राउत ने कहा कि केंद्र सरकार सही व्यवहार नहीं कर रही इस कारण नीति आयोग की बैठक में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और सीएम ममता बनर्जी सहित आठ राज्यों के सीएम नहीं आए.

Sanjay Raut On Niti Aayog Meeting: नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर केंद्र के खिलाफ विपक्ष ने एकजुट होते हुए बहिष्कार की घोषणा की. इसी बीच इसकी छाप नई दिल्ली में शनिवार (27 मई) को हुई नीति आयोग की बैठक में भी दिखी. आयोग की मीटिंग में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार सहित आठ राज्यों के सीएम शामिल नहीं हुए. इसी बीच इसको लेकर संजय राउत ने केंद्र सरकार पर हमला किया.
सांसद संजय राउत ने कहा, ''कोई गैर बीजेपी राज्य का मुख्यमंत्री बहिष्कार कर रहा तो इसका मतलब नीति आयोग और केंद्र उनके साथ सही व्यवहार नहीं कर रहा. अरविंद केजरीवाल और ममता बनर्जी ने बहिष्कार किया है. इनकी केंद्र बात नहीं मान रहा है. नीति आयोग भी ऐसा ही कर रहा है''
दरअसल नीति आयोग संचालन परिषद की आठवीं बैठक में देश को 2047 तक विकसित देश बनाने के उद्देश्य से स्वास्थ्य, कौशल विकास, महिला सशक्तीकरण और बुनियादी ढांचा विकास समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई. इसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की.
क्या कारण बताया?
आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने मीटिंग में नहीं शामिल होने का कारण केंद्र सरकार के अध्यादेश को बताया. केजरीवाल ने शुक्रवार (26 मई) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर अध्यादेश पर कहा कि देश में सहकारी संघवाद का मजाक बना दिया गया है. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी मीटिंग का बहिष्कार करने का ऐलान किया है.
वित्त मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने बताया कि टीएमसी चीफ ममता बनर्जी आयोग की बैठक में काम की व्यस्तता कारण शामिल नहीं हो पाईं. उन्होंने कहा कि इसको देखते मुझे और मुख्य सचिव को भेजने के अनुरोध को केंद्र सरकार ने ठुकरा दिया है.
वहीं सीएम नीतीश कुमार कहा, ‘‘मीटिंग सुबह थी और उस समय मेरे पटना में अन्य कार्यक्रम थे इसलिए मैं दिल्ली नहीं जा सका. अगर बैठक दोपहर में होती तो मैं इसमें शामिल होता. मैंने मंत्रियों और अधिकारियों की एक सूची भेजी थी जो बैठक में भाग ले सकते थे, लेकिन केंद्र से कोई जवाब नहीं मिला. इसलिए बिहार से कोई प्रतिनिधि आज की बैठक में भाग नहीं ले रहा है.
इसके अलावा राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, केरल के सीएम पिनराई विजयन, तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन और तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर भी मीटिंग में शामिल नहीं हुए.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























