दिल्ली-अमरोहा समेत कई जगहों पर NIA की फिर छापेमारी, पांच संदिग्ध हिरासत में
NIA के मुताबिक ये समूह आत्मघाती हमलों की तैयारी कर रहा था. हरकत उल हर्ब-ए-इस्लाम नाम का ये संगठन ISIS से प्रभावित था. संदिग्ध आतंकी मुफ्ती सोहेल के बयान के आधार पर NIA ने ताजा छापेमारी की है.

नई दिल्ली: दिल्ली और अमरोहा में एनआईए ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है. एनआईए ने दोनों जगह से पांच और संदिग्धों को हिरासत में लिया है. एक हफ्ते के भीतर एनआईए की ये दूसरी रेड है. एनआईए ने दिल्ली के सीलमपुर और जाफराबाद में छापेमारी की. गिरफ्तार लोगों के पास से कुछ हथियार और आईएसआईएस के पैम्फलेट मिले हैं. फिलहाल पुलिस इन लोगों से पूछताछ कर रही है.
इससे पहले भी एनआईए ने दिल्ली और उत्तर प्रदेश में 17 जगहों पर छापेमारी कर 10 लोगों को गिरफ्तार किया था. एनआईए ने अमरोहा की एक मस्जिद के मौलवी मुफ्ती सोहेल को इस चरमपंथी समूह का सरगना बताया था. मुफ्ती सोहेल उत्तर प्रदेश के अमरोहा का रहने वाला है और वह दिल्ली के जाफराबाद इलाके में रह रहा था.
NIA के मुताबिक ये समूह आत्मघाती हमलों की तैयारी कर रहा था. हरकत उल हर्ब-ए-इस्लाम नाम का ये संगठन ISIS से प्रभावित था. संदिग्ध आतंकी मुफ्ती सोहेल के बयान के आधार पर NIA ने ताजा छापेमारी की है.
क्या क्या सामान बरामद हुआ था? पिछली गिरफ्तारी के बाद एनआईए को भारी मात्रा में गोला बारूद बरामद हुआ था. एजेंसी ने देशी रॉकेट लॉन्चर, 12 पिस्तौल, 120 अलार्म क्लॉक, 100 मोबाइल फोन, 135 सिम कार्ड, कई लैपटॉप और विभिन्न बिजली के उपकरण और इसके अलावा 150 राउंड गोलाबारूद बरामद किओ. गिरफ्तार संदिग्धों ने बुलेट-प्रूफ फिदायीन वेस्ट बनाने का भी प्रयास किया था. इसे अमरोहा से बरामद किया गया.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























