Parliament Inauguration: गांधी को नमन, राजदंड को साष्टांग और सर्वधर्म पूजा के बाद नए संसद भवन के उद्घाटन पर क्या बोले पीएम मोदी
पीएम मोदी ने आज सुबह लगभग 8 बजे देश की संसद में सत्ता की शक्ति के प्रतीक सेंगोल (राजदंड) की स्थापना की और उसके बाद वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच देश की नई संसद का उद्घाटन किया.

New Parliament Building Inauguration: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (28 मई) को नई संसद भवन का उद्घाटन किया. नई इमारत के उद्घाटन से पहले उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति को प्रणाम किया, उसके बाद उन्होंने सेंगोल को वैदिक रीतियों और मंत्रोच्चार के बीच साष्टांग किया, फिर उन्होंने संसद का उद्घाटन किया और फिर सर्वधर्म प्रार्थना में भाग लिया.
उद्घाटन समारोह के बाद पीएम मोदी ने अपना पहला बयान ट्वीट करके दिया है. पीएम मोदी ने ट्वीट करके कहा, आज का दिन हम सभी देशवासियों के लिए अविस्मरणीय है. संसद का नया भवन हम सभी को गर्व और उम्मीदों से भर देने वाला है. मुझे पूर्ण विश्वास है कि यह दिव्य और भव्य इमारत जन-जन के सशक्तिकरण के साथ ही, राष्ट्र की समृद्धि और सामर्थ्य को नई गति और शक्ति प्रदान करेगी.
आज का दिन हम सभी देशवासियों के लिए अविस्मरणीय है। संसद का नया भवन हम सभी को गर्व और उम्मीदों से भर देने वाला है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि यह दिव्य और भव्य इमारत जन-जन के सशक्तिकरण के साथ ही, राष्ट्र की समृद्धि और सामर्थ्य को नई गति और शक्ति प्रदान करेगी। pic.twitter.com/aOReN4JiF4
— Narendra Modi (@narendramodi) May 28, 2023
आज संसद में पीएम ने क्या क्या किया?
पीएम मोदी रविवार सुबह लगभग 7:25 पर नई बनी संसद भवन पहुंचे, यहां पर उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा को प्रणाम किया.
लोकसभा स्पीकर के साथ पूजा स्थल की तरफ बढ़े जहां पुजारियों ने तोरण द्वार पर उनका स्वागत किया
प्रधानमंत्री के पहुंचते ही तमिलानाडु से आए 18 मठों के अधीनम महंतों ने पुष्प जल और बाकी वैदिक क्रियाओं से सेंगोल की पूजा की.
पीएम मोदी ने लोकसभा स्पीकर के साथ बैठकर यज्ञवेदी पर पीएम मोदी ने सनातन पंरपरा के अनुसार कुल 9 आहुतियां दी.
उसके बाद पीएम मोदी ने सेंगोल को साष्टांग प्रणाम किया और फिर सभी महंतो के साथ संसद भवन में प्रवेश कर स्पीकर चेयर के पास सेंगोल की स्थापना की.
सेंगोल की स्थापना के बाद पीएम मोदी ने सर्वधर्म सभा में भाग लिया और उसके बाद वह सेंट्रल हॉल में साथी सांसदों के साथ सेंट्रल हॉल में पहुंचकर सावरकर श्रद्धांजलि अर्पित की.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























