देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 259551 नए केस दर्ज, वाराणसी के अधिकारियों से पीएम मोदी की बैठक आज | सुबह की बड़ी खबरें
देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 259551 नए केस दर्ज किए गए हैं. पीएम मोदी आज सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के अधिकारियों से बात करेंगे | सुबह की बड़ी खबरें.

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 259551 नए केस दर्ज किए गए हैं. वहीं, बीते दिन 4209 लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद देश में अबतक 2 लाख 91 हजार 331 लोग अपनी जान गवां चुके हैं. देश में बीते दिन 357295 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. देश में अबतक वैक्सीन की 19 करोड़ 18 लाख से ज्यादा डोज लगाई जा चुकी हैं.
पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/3hJCl6u
देश में जानलेवा ब्लैक फंगस का संकट गहरा रहा है. अबतक इस बीमारी के कुल 7251 केस सामने आ चुके हैं. इनमें से 219 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं. सबसे ज्यादा ब्लैक फंगस के मामले महाराष्ट्र में आए हैं. इतनी संख्या में फंगस इन्फैक्शन पहले कभी नहीं देखा गया था, जितना कोरोना की दूसरी लहर के दौरान अभी देखा गया है.
पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/3ymB77b
पीएम मोदी आज सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के अधिकारियों से बात करेंगे. पीएम मोदी शहर के डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ और अन्य फ्रंटलाइन स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं से भी बैठक करेंगे. कोरोना महामारी से निपटने में वाराणसी मॉडल की चर्चा देशभर में है.
पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/3f4iMUA
फेसबुक की नई पारदर्शिता रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि साल 2020 की दूसरी छमाही यानी जुलाई से दिसंबर के बीच में उपयोगकर्ता डेटा के संबंध में भारत सरकार की तरफ से उसे 40,300 रिक्वेस्ट्स मिली हैं. यह आंकड़ा इससे पहले जनवरी-जून 2020 की तुलना में 13.3 फीसदी ज्यादा है. वहीं, फेसबुक ने दूसरी छमाही में भारत में 878 सामग्रियों पर रोक लगा दी थी.
पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/3v6Zaop
देश में खाद्य तेल की महंगाई रोकने के लिए सरकार ने खास प्लान बनाया है. सरकार ने किसानों को सोयाबीन और मूंगफली के उन्नत बीच बांटने की योजना बनाई है. सरकार किसानों को मिनी किट बांटने जा रही है. इस किट में सोयाबीन और मंगूफली समेत कई दालों के बीज दिए जाएंगे. बताया जा रहा है कि सरकार इसके लिए करीब 82 करोड़ रुपए खर्च करेगी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















