'वक्फ कानून से तो इनकी दुकानदारी...', मुर्शिदाबाद हिंसा पर असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर भड़की VHP
वक्फ कानून और मुर्शिदाबाद हिंसा को लेकर विश्व हिंदू परिषद AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी पर भड़क गई है. वीएचपी के महासचिव सुरेंद्र जैन ने कहा कि ओवैसी जैसे लोगों का चरित्र खुलकर सामने आ चुका है.

Murshidabad Violence: मुर्शिदाबाद हिंसा को लेकर असदुद्दीन ओवैसी के दिए बयान से विश्व हिंदू परिषद (VHP) भड़क गई है. ओवैसी के बयान को लेकर वीएचपी के महासचिव सुरेंद्र जैन ने निशाना साधते हुए कहा, 'ओवैसी जैसे लोगों का चरित्र खुलकर सामने आ चुका है. ये रजाकारों की परंपरा को ही निभा रहे हैं'.
सुरेंद्र जैन ने कहा, 'वक्फ कानून से तो इनकी दुकानदारी जुड़ी है. बंगाल हिंसा से इनकी खुशी जाहिर हो रही है क्योंकि इन जैसे नेता यही तो चाहते हैं, लेकिन अब ये भारत सरकार और हिंदू समाज को ब्लैकमेल नहीं कर सकते'.
क्या कहा था असदुद्दीन ओवैसी ने ?
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, असदुद्दीन ओवैसी ने मुर्शिदाबाद हिंसा पर बयान देने के सवाल पर कहा कि मैं पश्चिम बंगाल सरकार का प्रवक्ता नहीं हूं. एआईएमआईएम चीफ ने रविवार (13 अप्रैल,2025) को कहा कि बंगाल सरकार में कई बेहतर लोग हैं, जो इस सवाल का जवाब दे सकते हैं. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में बुलडोजर एक्शन पर बात नहीं की जाती है. भारत-पाकिस्तान का क्रिकेट मैच हुआ तो नारा लगाने की बात कह कर 14 साल के बच्चे के घर पर बुलडोजर चलवा दिया गया. उन्होंने कहा कि हिंसा की हम निंदा करते रहे हैं और करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि प्रदर्शन शांति के साथ होना चाहिए.
'वक्फ कानून पर फिर से गौर करें पीएम मोदी'
AIMIM चीफ ने नए वक्फ कानून को लेकर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हम पीएम मोदी से अपील करते हैं, इस वक्फ कानून पर फिर से गौर कीजिए. उन्होंने कहा कि पीएम एक ऐसा कानून बना रहे हैं, जो संविधान के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि पीएम अपनी विचारधारा को देश पर थोप रहे हैं. असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम मोदी को सलाह देते हुए कहा कि आपकी विचारधारा भारतीय राष्ट्रवाद और संविधान होना चाहिए.
ये भी पढ़ें:
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















