मुंबईः 'व्हेल उल्टी' के साथ एक शख्स गिरफ्तार, इसकी कीमत जानकर दंग रह जाएंगे
एम्बरग्रीस मोम जैसा एक पदार्थ होता है जो व्हेल की आंतों में एक स्राव के रूप में बाहर निकलता है. इसका प्रयोग इत्र और दवा बनाने में होता है.

मुंबईः मुंबई पुलिस ने घाटकोपर में एक व्यक्ति को एम्बरग्रीस (व्हेल उल्टी) की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार व्यक्ति नागपुर का रहने वाला बताया जा रहा है. गिरफ्तार व्यक्ति के पास से पुलिस ने 1.3 किलो एम्बरग्रीस (व्हेल उल्टी) बरामद किया है जिसकी कीमत 1.7 करोड़ रुपये बताई जा रही है.
एम्बरग्रीस मोम जैसा एक पदार्थ होता है जो व्हेल की आंतों में एक स्राव के रूप में बाहर निकलता है. एम्बरग्रीस समुद्र में तैरता हुआ पाया जाता है. इसका उपयोग दवा और इत्र बनाने के लिए किया जाता है.
पुलिस को किसी ने गुप्त सूचना दी थी कि एक व्यक्ति के पास भारी मात्रा में एम्बरग्रीस है. वह एम्बरग्रीस की तस्करी करना चाहता है. सूचना मिलते ही पुलिस चौकन्ना हो गई और टीम गठित कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने बताया, ''हमने 1.3 किलो ग्राम एम्बरग्रीस जब्त की है. इसकी कीमत करीब 1.7 करोड़ रुपए है. यह प्रतिबंधिति समान है. आरोपी के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.''
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























