मुंबई: पालघर तहसीलदार सुनील शिंदे का गरीब मजदूर को लात मारते हुए वायरल हुआ वीडियो, जांच के आदेश
महाराष्ट्र के पालघर में एक तहसीलदार सुनील शिंदे ने यात्रा टोकने पाने का इंतज़ार कर रहे मजदूरों को लात मारना शुरू कर दिया. इस मामले में जहां तहसीलदार ने अपना पक्ष रखा है, वहीं इसे लेकर जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं.

मुंबई: कोरोना वैश्विक महामारी के चलते हुए लॉकडाउन से परेशान और बेरोजगार प्रवासी मजदूरों लगातार अपने राज्य जाने की मांग कर रहे हैं. जिसे देखते हुए मज़दूरों के लिए राज्यों के अलग-अलग जगहों से विशेष ट्रेने चलाई जा रही है. श्रमिकों को उनके घर भेजने के लिए 20 मई को पालघर रेलवे स्टेशन से यूपी के जौनपुर और सुल्तानपुर के लिए ट्रेन चलाई गई. अपने राज्य जाने के लिए हज़ारों की संख्या में प्रवासी माजदूर पालघर के आर्यन स्कूल के मैदान में इकट्ठा हुए.
प्रवासी मज़दूर सुबह से ही टोकन बांटे जाने का इंतजार कर रहे थे.पालघर जिला के तहसीलदार सुनील शिंदे मजदूरों के बीच टोकन और खाने पीने का सामान बांटने का काम कर रहे थे. इस बीच सुनील शिंदे ने अचानक भीड़ में मौजूद एक मजदूर को पैर से मारना शुरू कर दिया. उनके इस शर्मनाक कृत्य को भीड़ में मौजूद कई मजदूरों ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया. तहसीलदार का एक मजदूर के प्रति शर्मनाक बर्ताव करने वाला वीडियो तेजी से वायरल हुआ.
वीडियो वायरल होते देख तहसीलदार ने अपनी सफाई पेश की. तहसीलदार सुनील शिंदे ने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए बताया कि 20 तारीख को मैं हमेशा की तरह मज़दूरों को ट्रेन से उनके राज्य भेजने की ड्यूटी पर लगा था. मजदूरों को टोकन बाटने के समय भीड़ काबू से बाहर हो गई. मजदूरों की बेकाबू भीड़ से एक व्यक्ति (मजदूर) मेरे पास आया और मुझे पैसे देने की कोशिश और मुझसे कहा के मुझे ट्रैन में बैठा दो. मेरे मना करने पर मजदूर मुझे गाली देने लगा.गुस्से में आकर मैंने अपना आपा खो दिया और फिर मैंने उसे मारा. हालांकि तहसीलदार सुनील शिंदे का वायरल हुए इस वीडियो के बाद के बाद कलेक्टर ने शिंदे के खिलाफ जांच के आदेश दे दिए हैं.
सबसे पहले जिस शख्स ने कही थी बीमारियों से बचने के लिए साबुन से हाथ धोने की बात, उन्हें भेज दिया गया था पागलखाने मुंबई: मजदूरों को यूपी भेजने वाली दो ट्रेनें अचानक की गईं रद्द, भारी संख्या में जुटी भीड़Source: IOCL





















