मुंबई में AJL संपत्ति पर योगी स्टाइल में बुलडोजर कार्रवाई की मांग, जगह-जगह लगे पोस्टर
नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी की चार्जशीट को लेकर मुंबई ED दफ्तर के बाहर कांग्रेस ने प्रदर्शन किया. सांसद वर्षा गायकवाड़ ने कहा कि मोदी सरकार बदले की भावना से गांधी परिवार के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.

Associated Journals Limited (AJL) और नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी और सोनिया गांधी के खिलाफ ईडी की ओर से पहली चार्जशीट फाइल करने के बाद मुंबई में AJL संपत्ति पर बुलडोजर एक्शन की मांग की जा रही है.
महाराष्ट्र में एजेएल संपत्ति पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के स्टाइल में बुलडोजर कार्रवाई की मांग की जा रही है. मुंबई बीजेपी सचिव विश्वबंधु राय ने मुंबई शहर भर में बुलडोजर एक्शन की मांग के पोस्टर लगवाए हैं. नेशनल हेराल्ड संपत्ति को लेकर मुंबई के बांद्रा, अंधेरी और जोगेश्वरी इलाके में पोस्टर लगाए गए हैं. पोस्टर पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी की और बुलडोजर की तस्वीर है.
'देवाभाऊ बुलडोजर चलाओ'
पोस्टर पर देवेंद्र फडणवीस की तस्वीर के साथ लिखा गया है कि AJL और National Herald पर देवाभाऊ बुलडोजर चलाओ. पोस्टर लगाने वाले विश्वबंधु राय का कहना है कि AJL संपत्ति भ्रष्टाचार का स्मारक है और इसे तोड़कर समाज को प्रेरणा देने वाला स्मारक बनाना चाहिए. वहीं, दूसरी तरफ मुंबई ED दफ्तर के बाहर मुंबई कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया. सांसद वर्षा गायकवाड़ ने कहा कि मोदी सरकार बदले की भावना से गांधी परिवार के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.
'25 अप्रैल को दिल्ली की राउज एवेन्यू अदालत में सुनवाई'
नेशनल हेराल्ड के मामले पर 25 अप्रैल को दिल्ली की राउज एवेन्यू अदालत में सुनवाई होगी. अदालत यह तय करेगी कि जांच एजेंसी ने जो चार्जशीट दायर की है उस पर संज्ञान लेना है या नहीं. ईडी द्वारा चार्जशीट में दिए गए तथ्यों को देखते हुए कोर्ट तय करेगी कि क्या इस मामले को आगे बढ़ाना है या फिर चार्जशीट में ऐसे सबूत नहीं है जिसके आधार पर मुकदमे को आगे बढ़ाया जा सके.
ईडी ने इस मामले में अब तक की गई जांच और जुटाए गए सबूतों का जिक्र किया है. ऐसे में 25 तारीख को होने वाली सुनवाई के दौरान अदालत के सामने शुरुआती तौर पर वह तमाम सबूत होंगे जिसके आधार पर जांच एजेंसी ने यह चार्जशीट दायर की है और सोनिया गांधी, राहुल गांधी समेत अन्य लोगों को आरोपी बनाया है.
ये भी पढ़ें:
जस्टिस बीआर गवई होंगे अगले मुख्य न्यायाधीश, सीजेआई खन्ना ने कानून मंत्रालय को भेजी सिफारिश
Source: IOCL






















