एक्सप्लोरर
बीआर गवई बनेंगे देश के अगले मुख्य न्यायाधीश, चीफ जस्टिस ने केंद्र सरकार को भेजी सिफारिश
Justice BR Gavai: जस्टिस बीआर गवई पद संभालने के 6 महीने बाद तक सीजेआई रहेंगे और नवंबर 2025 में रिटायर होंगे. वह अनुसूचित जाति से ताल्लुक रखने वाले देश से दूसरे चीफ जस्टिस होंगे.

जस्टिस बीआर गवई होंगे अगले चीफ जस्टिस
Source : PTI
Justice BR Gavai:: सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस संजीव खन्ना ने अपने उत्तराधिकारी के तौर पर जस्टिस भूषण रामकृष्ण गवई के नाम की सिफारिश केंद्र सरकार को भेजी है. चीफ जस्टिस खन्ना 13 मई को रिटायर हो रहे हैं. ऐसे में जस्टिस गवई के 14 मई को पद की शपथ लेने की संभावना है. वह पूर्व चीफ जस्टिस के जी बालाकृष्णन के बाद अनुसूचित जाति वर्ग के दूसरे चीफ जस्टिस होंगे.
24 नवंबर 1960 को महाराष्ट्र के अमरावती में जन्मे जस्टिस गवई एक राजनीतिक परिवार से हैं. उनके पिता रामकृष्ण गवई एमएलसी, लोकसभा सांसद और 3 राज्यों के राज्यपाल रहे. बीआर गवई 2003 में बॉम्बे हाई कोर्ट के जज बने थे. 24 मई 2019 को वह सुप्रीम कोर्ट के जज नियुक्त हुए. बतौर चीफ जस्टिस गवई का कार्यकाल लगभग 6 महीने का रहेगा. वह इस साल 23 नवंबर को सेवानिवृत्त होंगे.
बुलडोजर एक्शन पर भी दिया था सख्त निर्देश
सुप्रीम कोर्ट में अपने पिछले 6 साल के कार्यकाल में जस्टिस बी गवई ने कई बड़े फैसले दिए हैं. पिछले साल जस्टिस गवई की अध्यक्षता वाली बेंच ने बुलडोजर कार्रवाई पर देशव्यापी दिशानिर्देश तय किए थे. उस फैसले में कहा गया था कि किसी संपत्ति पर कार्रवाई से पहले उसमें रह रहे व्यक्ति को नोटिस दिया जाना चाहिए. नोटिस देने और कार्रवाई के बीच कम से कम 15 दिन का अंतर होना चाहिए.
हैदराबाद के 100 एकड़ जंगल को लेकर अपनाया सख्त रवैया
हैदराबाद के कंचा गचीबाउली में 100 एकड़ क्षेत्र में फैले जंगल को नष्ट करने के मामले में जस्टिस गवई ने बेहद सख्त रवैया अपनाया है. उन्होंने राज्य सरकार से कहा है कि वह उस जगह को पुरानी स्थिति में लाने का एक्शन प्लान बताए. जस्टिस गवई ने यह भी कहा कि अगर राज्य के अधिकारी जंगल को वापस पुरानी स्थिति में लाने में अड़चन डालेंगे, तो उन्हें उसी जगह पर अस्थाई जेल बनाकर बंद कर दिया जाएगा.
किन प्रमुख मामलों की बेंच में रहे जस्टिस गवई?
पिछले साल सुप्रीम कोर्ट ने अनुसूचित जाति के आरक्षण में उप-वर्गीकरण की अनुमति देने वाला ऐतिहासिक फैसला दिया था. जस्टिस गवई 7 जजों की इस बेंच का हिस्सा थे. उन्होंने अलग से लिखे अपने फैसले में यह भी कहा था कि अनुसूचित जाति वर्ग के जो लोग संपन्न और सक्षम हो चुके हैं, उन्हें आरक्षण का लाभ छोड़ना चाहिए.
अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी कर जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म करने को सही ठहराने वाली बेंच का जस्टिस गवई हिस्सा थे. 2016 में हुई नोटबंदी को संवैधानिक और कानूनी दृष्टि से सही घोषित करने वाली बेंच के भी वह सदस्य रहे. चुनावी चंदे की इलेक्टोरल बांड योजना को रद्द करने का फैसला देने वाली बेंच में जस्टिस गवई भी शामिल थे.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL






















