केरल: कोरोना वायरस के 13 हजार से ज्यादा मामलों ने बढ़ाई टेंशन, आज से लगेगा नाइट कर्फ्यू
सोमवार को केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 13,644 नए मामले सामने आए हैं, इससे एक्टिव मामले एक लाख के पार पहुंच गए हैं. वहीं, 21 मरीजों की मौत हो गई. वहीं, सोमवार को ओडिशा में 4,445 मामले सामने आए, जबकि केन्द्र शासित क्षेत्र लद्दाख में संक्रमण के 60 नए मामले सामने आए हैं.

तिरुवनंतपुरम. केरल में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 13,644 नए मामले सामने आए हैं, इससे एक्टिव मामले एक लाख के पार पहुंच गए हैं. संक्रमण से 21 मरीजों की मौत होने से मरनेवालों की संख्या बढ़कर पांच हजार के करीब पहुंच गई है. राज्य सरकार ने बताया कि 4,305 लोग इस घातक वायरस के संक्रमण से मुक्त हुए हैं, जिससे ठीक होने वालों की संख्या 11,44,791 हो गई है. बता दें कि राज्य सरकार ने बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य में नाइट कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है. आदेश के तहत 20 अप्रैल से रात 9 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू रहेगा. हालांकि, जरूरी सुविधाओं के लिए आवागमन जारी रहेगा.
कोझिकोड जिले में सर्वाधिक 2,022 मामले सामने आए, इसके बाद एर्नाकुलम, मलप्पुरम, त्रिसूर और कन्नूर में एक हजार से अधिक मामले सामने आए. तमिलनाडु में लगातार दूसरे दिन संक्रमण के दस हजार से अधिक मामले सामने आए, वहीं, 44 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई, जिससे राज्य में संक्रमण से मरने वाले मरीजों की संख्या 13,157 हो गई है. राज्य में अब संक्रमण के मामले बढ़कर 10,02,392, हो गए हैं, एक्टिव मामलों की संख्या 75,000 से अधिक है.
#COVID19: Kerala government imposes curfew between 9 pm & 5 am from April 20; essential services exempted.
— ANI (@ANI) April 19, 2021
"Tuition centers shall only function through online medium & should not hold physical classes," the order reads. pic.twitter.com/KNKc840zpj
आंध्र प्रदेश में 5,963 नए मामले आए सामने
आंध्र प्रदेश में संक्रमण के 5,963 नए मामले सामने आए और संक्रमण से 27 लोगों की मौत हो गई जो 20 अक्टूबर के बाद से एक दिन में मरने वाले मरीजों की सर्वाधिक संख्या है. स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में यह जानकारी दी. राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 9.68 लाख हो गए हैं. सोमवार सुबह नौ बजे समाप्त हुए 24 घंटे में 2569 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं, जिससे ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 9,12,510 हो गई है.
सोमवार को ओडिशा में आए 4,445 नए मामले
इस बीच ओडिशा में सोमवार को संक्रमण के एक दिन में अब तक के सर्वाधिक 4,445 मामले सामने आए ,जिससे राज्य में संक्रमण के मामले 3.72 लाख से अधिक हो गए हैं. यहां संक्रमण से चार और मरीजों की मौत से मरनेवालों की संख्या बढ़कर 1,948 हो गई है. वहीं, विपक्षी दल बीजेपी के नेता पी के नाइक कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. वह कालाहांडी से ताल्लुक रखते हैं.
लद्दाख में 60 नए मामले हुए दर्ज
केन्द्र शासित क्षेत्र लद्दाख में संक्रमण के 60 नए मामले सामने आए हैं, जिससे यहां संक्रमण के मामले बढ़कर 12,131 हो गए हैं. एक आधिकारिक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई. लद्दाख में अब तक संक्रमण से 133 लोग जान गंवा चुके हैं. नए मामलों में से 50 मामले लेह जिले से और 10 मामले करगिल जिले से सामने आए हैं. गोवा से प्राप्त समाचार के अनुसार सोमवार को वहां संक्रमण के 940 नए मामले सामने आने से संक्रमण के मामले बढ़कर 68,152 हो गए हैं. गोवा में संक्रमण से 17 और लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 900 हो गई है. यहां 7,547 एक्टिव मामले हैं.
ये भी पढ़ें :-
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























