आज बिहार को 33 हजार करोड़ की सौगात देंगे पीएम मोदी, झारखंड में भी परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन
इस अवसर पर ई-नाम के तहत किसानों को मोबाइल फ़ोन क्रय किए जाने हेतु सीधे उनके खाते में राशि भेजे जाने की भी शुरुआत होगी.

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज बिहार और झारखण्ड के दौरे पर रहेंगे. वह आज बरौनी में लगभग एक दर्जन परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. यही नहीं कुछ परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित भी करेंगे. इसमें बरौनी रिफानरी की क्षमता विस्तार, जगदीशपुर-हल्दिया गैस पाइपलाइन के विस्तार, सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन, नगर विकास, रेल के साथ-साथ नदी रिवर फ्रंट विकसित करने की योजनाओं शामिल हैं. इसके लिए बरौनी में समारोह का आयोजन किया गया है.
पटना मेट्रो की आधारशिला रखेंगे पीएम मोदी
पीएम मोदी बरौनी से रिमोट के माध्यम से पटना मेट्रो की आधारशिला रखेंगे. इसमें राज्यपाल लालजी टंडन, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के अलावा केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान, रविशंकर प्रसाद, गिरिराज सिंह, आर.के. सिंह, रामकृपाल यादव, अश्विनी कुमार चौबे और बिहार सरकार के मंत्री नंदकिशोर यादव, मंगल पांडेय, सुरेश शर्मा शामिल होंगे.
किस-किसका योजना का शिलान्यास करेंगे पीएम मोदीI look forward to being in Bihar’s Barauni. The inauguration and laying of foundation stones for projects relating to urban development, sanitation, railways, oil and gas, healthcare as well as fertilisers will take place today. https://t.co/spZzs1sw7i
— Narendra Modi (@narendramodi) February 17, 2019
पीएम मोदी जिनका शिलान्यास और कार्यारंभ करेंगे, उनमें पटना मेट्रो परियोजना, 96 किलोमीटर की सीवरेज परियोजना,1424 करोड़ की अमृत परियोजना, बरौनी रिफानरी क्षमता विस्तार, पारादीप-हल्दिया-दुर्गापुर एलपीजी पाइनलाइन को बढ़ाने और पटना-मुजफ्फरपुर तक विस्तार, बरौनी रिफाइनरी में एटीएफ हाइड्रोट्रीटिंग यूनिट ( इंडजेट), अमोनिया-यूरिया उवर्रक काम्पलेक्स, सारण (छपरा) में मेडिकल कालेज की स्थापना व भागलपुर और गया के सरकारी मेडिकल कालेजों का उन्नयन है.
जिन परियोजनाओं का उद्घाटन होगा उनमें पटना रिवर फ्रंट डेवलपमेंट फेज-1, जगदीशपुर- हल्दिया और बोकारो- धामरा प्राकृतिक गैस पाइपलाइन परियोजना फेज-1 (बिहार पैकेज), पटना में सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (सीजीडी), पटना-रांची एसी साप्ताहिक ट्रेन, बरौनी-कटिहार-कुमेदपुर, मुजफ्फरपुर-सुगौली-बेतिया, सुगौली-रक्सौल, फतुहा-इस्लामपुर, बिहारशरीफ-दनियांवा रेलखंड का विद्युतीकरण है.
हजारीबाग में मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन करेंगे मोदी
पीएम मोदी आज झारखंड के दौरे पर भी रहेंगे. वह आज दोपहर 2:30 बजे से 3:30 बजे तक हजारीबाग में रहेंगे. इस दौरान वे हजारीबाग दुमका और पलामू में मेडिकल कॉलेज के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन करेंगे. साथ ही, रामगढ़ में महिला इंजीनियरिंग कॉलेज के नवनिर्मित भवन का भी उद्घाटन करेंगे. मोदी रूरल वॉटर सप्लाई योजना के तहत रामगढ़ की एक स्कीम और हजारीबाग के तीन पूर्ण योजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे.
साहिबगंज सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट और नमामि गंगे योजना के तहत मधुसूदन घाट का उद्घाटन करेंगे. मोदी 500 बेड के 4 अस्पताल (हजारीबाग दुमका पलामू और जमशेदपुर) की आधारशिला रखेंगे. साथ ही, वे हजारीबाग के अर्बन पाइप लाइन वाटर सप्लाई योजना, हजारीबाग की 4 और रामगढ़ की दो ग्रामीण पेयजल आपूर्ति योजनाओं का भी शिलान्यास करेंगे.
किसानों के खाते में राशि भेजे जाने की भी शुरुआत होगी
पीएम मोदी पीटीजी समुदाय (आदिम जनजातीय समुदाय) के लिए 2718 पाइप लाइन वाटर सप्लाई योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. प्रधानमंत्री कई सिंचाई योजनाओं के सुदृढ़ीकरण योजना का भी शिलान्यास करेंगे. हजारीबाग में आचार्य विनोबा भावे विश्वविद्यालय के ट्राइबल स्टडीज केंद्र का भी शिलान्यास करेंगे. इस अवसर पर ई-नाम के तहत किसानों को मोबाइल फ़ोन क्रय किए जाने हेतु सीधे उनके खाते में राशि भेजे जाने की भी शुरुआत होगी. साथ ही पीएम गिफ्ट मिल्क स्कीम के तहत सरकारी विद्यालयों में बच्चों को गिफ्ट मिल्क के वितरण की शुरुआत करेंगे.
प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों को भी गृह प्रवेश कराया जाएगा. मोदी दोपहर 3:30 बजे लगभग रांची के लिए प्रस्थान करेंगे. प्रधानमंत्री रांची में लगभग आधे घंटे रुकेंगे तथा एयरपोर्ट के निकट आयुष्मान भारत के लाभुकों से मिलेंगे और उनका अनुभव जानेंगे. प्रधानमंत्री लगभग 5:00 बजे नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे.
यह भी पढ़ें-पुलवामा हमला: भारत ने तेज की पाकिस्तान को काली सूची में डलवाकर इंटरनेशनल मदद रोकने की मुहिम
40 शहादतों का बदला मांग रहा है देश, पीएम मोदी बोले- धैर्य रखे देश, गुनहगारों को सजा जरूर मिलेगी
वीडियो देखें-
Source: IOCL





















