देश छोड़ने से पहले ही पीएनबी घोटाले का आरोपी मेहुल चोकसी ले चुका था एंटीगुआ की नागरिकता
पासपोर्ट नंबर AB00713, चोकसी एंटीगुआ का नागरिक है तो ये पासपोर्ट वहीं का है.

नई दिल्ली: पीएनबी घोटाले का आरोपी मेहुल चोकसी एंटीगुआ में है. एबीपी न्यूज को पीएनबी घोटाले के मुख्य आरोपी मेहुल चोकसी के एंटीगुआ के पासपोर्ट की कॉपी मिली है, जिससे फिर साबित होता है कि उसने एंटीगुआ की नागरिकता ले ली है.
पासपोर्ट नंबर AB00713, चोकसी एंटीगुआ का नागरिक है तो ये पासपोर्ट वहीं का है. पासपोर्ट 16 नवंबर 2017 से 15 नवंबर 2022 तक के लिए वैध है यानी एंटीगुआ की नागरिकता मिलते ही चोकसी ने वहां का पासपोर्ट ले लिया था ताकि वो दूसरे देशों की यात्रा कर सके.
पासपोर्ट में मेहुल चोकसी का नाम मेहुल चोकसी ही है यानी नाम के साथ कोई खिलवाड़ नहीं किया गया. यानी अब इसमें कोई शक शुबहा नहीं है कि चोकसी एंटीगुआ में ही ऐश कर रहा है. लेकिन सवाल है कि वह भारत कब आएगा? सीबीआई ने आज विदेश मंत्रालय को बताया है कि रेड कॉर्नर नोटिस के बिना भी चोकसी का प्रत्यर्पण मुमकिन है. इसीलिए एंटीगुआ सरकार को चिट्ठी लिखकर कहा गया है कि चोकसी को हिरासत में लिया जाए. लेकिन चोकसी ने भी अलग दांव खेला है.
चोकसी ने एंटीगुआ में खुद पर लगे आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताया है. भारतीय जेलों की हालत खराब बताई है. जेलों में मानवाधिकार उल्लंघन का हवाला दिया है. उसने भारत में लिंचिंग की आशंका जताई है. इस पासपोर्ट से साफ हो गया है कि वह एंटीगुआ में ही है, और मजे की जिंदगी जी रहा है.
मेहुल चोकसी 13 हजार 400 करोड़ के पीएनबी घोटाले में आरोपी है, नीरव मोदी का मामा है. देश छोड़ने से पहले ही मेहुल चोकसी एंटीगा की नागरिकता ले चुका था. 28 जुलाई को एंटीगुआ सरकार के खत के बाद पुष्टि हुई कि चोकसी एंटीगुआ में है. भारत सरकार की एंटीगुआ के साथ प्रत्यर्पण संधि नहीं है.

Source: IOCL





















