Mann Ki Baat 100th Episode Live: 'मन की बात एक पर्व बन गया', पीएम मोदी बोले- मेरे लिए दूसरों के गुणों की पूजा करने जैसा ही रहा
Mann Ki Baat 100th Episode: मन की बात कार्यक्रम का आज 100वां एपिसोड प्रसारित हो रहा है. यहां पढ़िए लाइव अपडेट.

Background
PM Modi Mann Ki Baat 100th Episode Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम मन की बात का आज 100वां एपिसोड प्रसारित हुआ. सुबह 11 बजे देशभर के लोगों ने पीएम मोदी के संबोधन को सुना. मन की बात कार्यक्रम को ज्यादा से ज्यादा सुने जाने का रिकॉर्ड बनाने का बीजेपी का लक्ष्य है. सभी बीजेपी सांसद करीब 1 हजार लोगों के साथ कार्यक्रम सुनेंगे.
मन की बात का 100वां एपिसोड प्रसारित होने से पहले पीएम मोदी ने ट्वीट किया है. उन्होंने सुबह 11 बजे ट्यून करने की अपील की है. पीएम मोदी बोले, ये बहुत खास यात्रा रही है जिसमें हमने भारत के लोगों की सामूहिक भावना का जश्न मनाया है और प्रेरक जीवन यात्राओं पर प्रकाश डाला है.
कर्नाटक के दावणगेरे में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा मौजूद रहेंगे. होनल्ली में बीजेपी प्रत्याशी रेणुकाचार्य के घर पर पीएम के मन की बात कार्यक्रम को सुनेंगे. वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज मुंबई के विले पार्ले में रहेंगे जहां वो गृह मंत्री के साथ खास कार्यक्रम को सुनेंगे.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, निर्मला सीतारमण दिल्ली में सुनेंगे कार्यक्रम
इसके अलावा, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ कर्नाटक में चुनाव प्रचार के लिए मौजूद हैं. सीएम योगी कोप्पल में पीएम का रेडियो कार्यक्रम सुनेंगे. वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, निर्मला सीतारमण, ज्योतिरादित्य सिंधिया, हर्षवर्धन और मनोज तिवारी दिल्ली में इस कार्यक्रम को सुनेंगे.
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा...
दिल्ली में पुरानी दिल्ली जामा मस्जिद समेत 28 अल्पसंख्यक बाहुल्य इलाकों में मन की बात कार्यक्रम सुनने की व्यवस्था की गई है. मध्य प्रदेश के राजभवन में भी पीएम मोदी का रेडियो कार्यक्रम सुना जाएगा, राज्यपाल मंगूभाई पटेल के साथ सीएम शिवराज सिंह चौहान भी इस दौरान मौजूद रहेंगे. वहीं, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा राजभवन में मन की बात कार्यक्रम सुनेंगे. SKICC में बीजेपी ने कार्यक्रम आयोजित किया है. इसके अलावा, मन की बात कार्यक्रम के 100वें एपिसोड का संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में भी प्रसारण होगा. अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पीएम मोदी के कार्यक्रम मन की बात की चर्चा.
Mann Ki Baat Live: तस्वीरों को साझा करें- पीएम मोदी
मन की बात कार्यक्रम के 100वें एपिसोड के प्रसारण होने के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट कर लोगों का धन्यवाद किया. उन्होंने लिखा, मैं भारत और दुनिया भर के लोगों को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने मन की बात का 100वां एपिसोड देखा. वास्तव में उत्साह से दीन. मैं उन सभी से आग्रह करता हूं जिन्होंने कार्यक्रम को सुना है कि वे उन विशेष पलों की तस्वीरें साझा करें.
Live: ये मन से मन की बात है- पश्चिम बंगाल के राज्यपाल
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने मन की बात कार्यक्रम के 100वें एपिसोड पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ये मन से मन की बात है. सिर्फ़ तन बढने से कुछ नहीं होता है, मन बड़ा होना चाहिए. एक खजूर के पेड़ के लिए कहावत है- बड़ा हुआ तो क्या हुआ, जैसे पेड़ खजूर, पंथी को छाया नहीं, फल लागे अति दूर. ये प्रधानमंत्री का धनुष है ये जो इंद्रधनुष की तरह से सब को जोड़ रहा है.
Source: IOCL






















