CBI छापेमारी पर मनीष सिसोदिया ने PM मोदी का पुराना वीडियो किया शेयर, लिखा- 'हवाएं भी हैरान हैं साहब'
Manish Sisodia Video: दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया पर शराब घोटाले का आरोप लगा है. उनके घर पर सीबीआई की छापेमारी भी हुई. इसी से संबंधित उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है.

PM Narendra Modi Video: दिल्ली में शराब घोटाले (Liquor Scam) को लेकर गरमा गर्मी तेज हो गई है. शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के घर सीबीआई (CBI) की छापेमारी के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) और बीजेपी (BJP) आमने सामने है. दोनों ही पार्टियां एक-दूसरे पर हमला कर रही है. मनीष सिसोदिया भी लगातार ट्विटर (Twitter) पर एक्टिव होकर फोटो और वीडियो (Video) शेयर किए जा रहे हैं. ताजा वीडियो उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को लेकर शेयर किया है.
ये एक पुराना वीडियो है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री हुआ करते थे. इस वीडियो को शेयर करते हुए मनीष सिसोदिया ने अपने ट्विटर हैंडल पर शायराना अंदाज में लिखा है कि माना कि धीरे-धीरे तो, मौसम भी बदलते रहते हैं, आपकी रफ्तार से तो हवाएं भी हैरान हैं साहब. मनीष सिसोदियो एक के बाद एक वीडयो शेयर करके हमले कर रहे हैं.
माना कि धीरे धीरे तो,
— Manish Sisodia (@msisodia) August 21, 2022
मौसम भी बदलते रहते हैं,
आपकी रफ़्तार से तो,
हवाएं भी हैरान हैं साहब. pic.twitter.com/BjiQ7avtIz
क्या है इस वीडियो में?
पीएम मोदी का ये एक पुराना वीडियो है. इसमें वो सीबीआई के दुरुपयोग को लेकर बात कर रहे हैं. उस समय केंद्र में कांग्रेस की सरकार हुआ करती थी और नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री. इस वीडियो में वो कह रहे हैं कि ये सीबीआई का राजनीतिकरण, उसका दुरुपयोग और जनता को परेशान करने के लिए जो कारनामे चलाए जा रहे हैं, उसका कभी न कभी तो आपको जवाब देना पड़ेगा.
सीबीआई पर भरोसा नहीं
पीएम मोदी (PM Narendra Modi) इस वीडियो में कहते हुए सुनाई पड़ रहे हैं कि जिस तरह से सीबीआई (CBI) के लोग राजनीतिक आकाओं को खुश करने के लिए अधिकारियों और मंत्रियों को परेशान कर रहे हैं उन लोगों को चेतावनी देता हूं कि लोकतंत्र (Democracy) की मर्यादाओं में आप उचित कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. सत्य को सत्य की तरह सामने लाना चाहिए. अब देश को सीबीआई पर भी भरोसा नहीं रहा है.
ये भी पढ़ें: Delhi Excise Case: घर सहित 6 ठिकानों पर पहुंचा ABP न्यूज, नहीं मिले आरोपी, रजिस्टर्ड पते से गायब कंपनी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























