Manipur Crisis: मणिपुर ड्रोन हमले में सामने आया दिल्ली-हरियाणा का कनेक्शन, NIA का बड़ा खुलासा
NIA Investigation: मणिपुर में हुए ड्रोन हमले को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. NIA की जांच में सामने आया है कि ये हमला दिल्ली और हरियाणा से भेजे गए ड्रोन के जरिए किया गया था.

Manipur Drone Attack: मणिपुर में हुए ड्रोन हमले को लेकर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने बड़ा खुलासा किया है. जांच रिपोर्ट के मुताबिक ये हमला दिल्ली और हरियाणा से भेजे गए ड्रोन के जरिए किया गया था. NIA ने मणिपुर की विशेष अदालत में अपनी रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि हमले में 40 बम गिराए गए थे, जिससे एक महिला की मौत हो गई थी और एक 6 साल की बच्ची गंभीर रूप से घायल हुई थी.
सितंबर 2023 में हुए इस हमले को मणिपुर के इतिहास में पहला मामला बताया जा रहा है, जहां ड्रोन का इस्तेमाल कर बमबारी की गई. जांच में सामने आया कि दिल्ली के रमेश नगर और हरियाणा के रोहतक से ये ड्रोन भेजे गए थे. इससे पहले मणिपुर में इस तरह की कोई घटना नहीं देखी गई थी जिससे यह मामला और भी संवेदनशील बन गया.
ड्रोन और बैटरी खरीदने वालों का नाम आया सामने
NIA की जांच में खुलासा हुआ कि इस साजिश में Laikangbam Albert Singh की भूमिका सामने आई है. रिपोर्ट के मुताबिक सिंह ने दिल्ली में मयंक नामक व्यक्ति से और हरियाणा के रोहतक में विक्रम नामक व्यक्ति से ड्रोन और बैटरी खरीदी थी. जांच एजेंसी अब इस पूरे नेटवर्क को खंगाल रही है और ड्रोन हमले से जुड़े बाकी संभावित आरोपियों की तलाश कर रही है.
NIA की जांच जारी, जल्द हो सकते हैं बड़े खुलासे
NIA इस मामले में और भी गहराई से जांच कर रही है ताकि हमले की पूरी साजिश को उजागर किया जा सके. ये हमला मणिपुर में सुरक्षा के लिए एक बड़ी चुनौती बन गया है जिससे राज्य और केंद्र सरकारें अलर्ट हो गई हैं. जांच एजेंसी इस मामले में जल्द ही और खुलासे कर सकती है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















