West Bengal: सीएम ममता बनर्जी का दावा, 'बाढ़ रोकने के लिए बनाए गए प्लान में केंद्र सरकार नहीं दे रही फंड'
Mamata Banerjee On Central Government: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर जीएसटी के पैसे सहित कई मुद्दों को लेकर हमला किया.

Mamata Banerjee On BJP: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार (16 फरवरी) को बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर मेदिनीपुर जिले के घाटाल एरिया में बाढ़ को रोकने के लिए बनाए गए प्लान को लेकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार इसको लेकर फंड नहीं दे रही है.
सीएम ममता बनर्जी ने मेदिनीपुर में कहा, ''हम मेदिनीपुर में बाढ़ को रोकने के लिए घाटाल मास्टर प्लान बना (Ghatal Master Plan) चुके हैं. इससे 17 लाख लोगों को फायदा होगा लेकिन केंद्र सरकार इसको मंजूरी नहीं दे रही है. राज्य के कई मंत्री नई दिल्ली में अधिकारियों से तीन चार बार इसको लेकर मिले हैं. इस प्लान से क्षेत्र में बाढ़ को रोकने में मदद मिलेगी.'' उन्होंने दावा भी किया कि केंद्र सरकार हमें ग्रामीण क्षेत्रों में रोड बनाने और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर बनाने के लिए पैसे नहीं दे रही है.
ममता बनर्जी ने क्या कहा?
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक बनर्जी ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि वो जीएसटी के पैसे नहीं दे रही. उन्होंने बताया कि बंगाल में कई ऐसी सड़कें हैं जिन्हें बनाने की जरूरत है. हम 11 हजार 500 किलोमीटर रोड ग्रामीण क्षेत्रों में बना रहे हैं. इसके लिए भी मोदी सरकार फंड नहीं दे रही.
ममता बनर्जी ने साथ ही सरकार के उस फैसले को लेकर भी निशाना साधा है, जिसमें फैसला लिया गया था कि आधार से बैंक खाते लिंक होने पर पैसे नहीं दिए जाएंगे. उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी के नेता गांव में चुनाव के समय जाते हैं. इस दौरान लोगों को बांट रहे हैं.
घाटाल मास्टर प्लान क्या है?
मेदिनीपुर जिले में हर साल बाढ़ आती है. घाटाल मास्टर प्लान में 1 हजार 500 करोड़ रुपये का मेगा प्रोजेक्ट है. इसके तहत रूपनारायण, शिलाबती और कंसाबती सहित 10 प्रमुख नदियों के तटबंधों को मजबूत करना है.
ये बी पढ़ें- West Bengal Budget 2023: ममता बनर्जी सरकार का कर्मचारियों को तोहफा, पश्चिम बंगाल के बजट में किया ये ऐलान
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















