स्विगी ने डिलीवर की पिघली हुई आइसक्रीम तो भड़क गईं महुआ मोइत्रा, जमकर लगाई लताड़
Mahua Moitra: तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा एक बार से चर्चा में हैं. इसी बीच उन्होंने ने खराब आइसक्रीम भेजने पर स्विगी से शिकायत की है

Mahua Moitra: तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा अपने बयानों की वजह से लगातार चर्चा में रहती हैं. वहीं, एक बार फिर से महुआ मोइत्रा चर्चा का विषय बने हुई है. इस बार उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना नहीं साधा है, बल्कि उन्होंने आइसक्रीम के ऑर्डर को लेकर सोशल मीडिया पर स्विगी से रिफंड की मांग की है.
तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने ऑनलाइन माध्यम से खाद्य सामग्री मंगाने और आपूर्ति सेवा के बारे में ‘एक्स’ पर शिकायत करते हुए कहा कि उन्होंने जो महंगी आइसक्रीम ऑर्डर की थी, वह “खराब” हो गई.
महुआ मोइत्रा ने सोशल मीडिया पर की ये मांग
मोइत्रा ने बृहस्पतिवार देर रात ‘एक्स’ पर ऑनलाइन खाद्यसामग्री सेवा प्रदाता कंपनी ‘स्विगी’ को संलग्न करते हुए पोस्ट कर कहा, ‘‘माफ करना स्विगी, आपको अपनी सेवा सुधारनी होगी. मैंने महंगी आइसक्रीम ‘माइनस थर्टी मिनी स्टिक’ मंगवाई थी और वह खराब हालत में मेरे पास पहुंची जो कि खाने लायक बिल्कुल नहीं थी, इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. जल्द से जल्द रकम वापसी या दूसरी आइसक्रीम मिलने की उम्मीद है.’’'
स्विगी ने दिया दिया जवान
स्विगी ने तृणमूल सांसद को जवाब देते हुए कहा कि वे इस मुद्दे पर उनकी मदद करेंगे. स्विगी ने मोइत्रा की पोस्ट के जवाब में कहा, ‘‘यह जानकर खेद है कि आपको यह समस्या आई. कृपया अपना ‘ऑर्डर नंबर’ साझा कीजिए. हम मदद करेंगे.’’
सोशल मीडिया पर यूजर्स ने उठाए सवाल
महुआ के स्विगी से भिड़ जाने पर ‘X’ पर बहुत सारे लोगों ने कमेंट किया है. कुछ लोग ग्राहकों को खराब चीजें देने को स्विगी की आदत बता रहे हैं. इस घटना के बाद कई लोगों ने स्विगी और जोमेटो की सर्विस पर भी सवाल उठाए हैं. कई लोगों ने अपने ख़राब अनुभव को भी शेयर किया है. कई यूजर्स ने लिखा कि उन्हें भी कई बार खराब खाना मिला है. इसके अलावा डिलीवरी में भी देरी होती है. इनकी कस्टमर सर्विस भी अच्छी नहीं है.
Source: IOCL





















