एक्सप्लोरर
Maharashtra: किरीट सोमैया पर हुए हमले की होगी जांच, मुंबई पुलिस आयुक्त का CISF डीजी को निर्देश
Maharashtra: सोमैया गिरफ्तार निर्दलीय सांसद राणा दंपती से मुलाकात करने शनिवार को खार पुलिस थाने गए थे तभी शिवसेना के कुछ समर्थकों ने उनकी कार पर कथित तौर पर जूते और पानी की बोतलें फेंकी.

किरीट सोमैया (फाइल फोटो)
Maharashtra: मुंबई पुलिस आयुक्त संजय पाण्डेय ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के महानिदेशक को पत्र लिखकर उन सीआईएसएफ कर्मियों की भूमिका की जांच करने को कहा है जो भाजपा नेता किरीट सोमैया के साथ उस वक्त मौजूद थे. जब उनकी एसयूवी पर यहां पिछले सप्ताह एक पुलिस थाने के बाहर कथित तौर पर हमला किया गया. एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद सोमैया के पास सीआईएसएफ की ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा है. अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को लिखे पत्र में पाण्डेय ने सीआईएसएफ के महानिदेशक से पूछा है कि जब यह कथित घटना हुई तो उनके कर्मी क्या कर रहे थे. सोमैया गिरफ्तार निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा से मुलाकात करने शनिवार को खार पुलिस थाने गए थे तभी शिवसेना के कुछ समर्थकों ने उनकी कार पर कथित तौर पर जूते और पानी की बोतलें फेंकी. सोमैया की शिकायत पर पुलिस ने एक प्राथमिकी दर्ज की और बाद में मुंबई के पूर्व महापौर विश्वनाथ महादेश्वर तथा शिवसेना के तीन अन्य सदस्यों को भाजपा नेता की कार कथित तौर क्षतिग्रस्त करने के लिए गिरफ्तार किया गया.
हमले में किरीट सोमैया को लगी चोट
दरअसल अमरावती से सांसद नवनीत राणा ने चुनौती दी थी कि वो सीएम उद्धव ठाकरे के घर मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगीं. इसके बाद विवाद बढ़ गया और शिवसेना कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया. बाद में मुंबई पुलिस ने नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा को गिरफ्तार कर लिया. जब दोनों खार पुलिस स्टेशन में थे तो बीजेपी नेता किरीट सोमैया भी वहां पहुंचे, लेकिन उनका सामना गुस्साए शिवसेना कार्यकर्ताओं से हुआ. जिन्होंने उनकी कार पर बोतलें और चप्पलें फेंकीं. इस हमले में किरीट सोमैया को भी चोट लगी. इसके बाद उन्होंने आरोप लगाया था कि ये उन्हें जान से मारने की कोशिश थी.
ये भी पढ़ें:
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
Source: IOCL























