Maharashtra Crime: महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में नक्सलियों का खौफ, तीन जेसीबी की आग के हवाले
महाराष्ट्र में नक्सलियों ने आगजनी की एक घटना को अंजाम दिया है. इसमें उन्होंने गढ़चिरौली जिले में तीन जेसीबी मशीनों को आग के हवाले कर दिया है.

Maharashtra Crime: महाराष्ट्र में एक बार फिर नक्सली पनप रहे हैं. ताजा घटना गढ़चिरौली जिले की एटापल्ली तहसील की है, जहां पर नक्सलियों ने तीन वाहनों में आग लगा दी. उन्होंने जिन मशीनों में आग लगाई है वह जेसीबी मशीनें हैं. उनमें आग लगने से किसानों को 80 से 90 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि सरकार वहां पर पुल बनवा रही थी. एटापल्ली तहसील के पुरसालगोंडी के पास कर्मचारी सड़क और पुल बनाने के लिए खड़ी तीन जेसीबी मशीनों को आग लगा दिया. स्थानीय ठेकेदार के मुताबिक जिन मशीनों को जलाया गया है वह पोकलेन मशीनें हैं. इन मशीनों को जलाने की वजह से करीब 80 से 90 लाख रुपए का नुकसान हुआ है.
क्या बोली जिले की पुलिस?
गढ़चिरौली जिले के SP नीलोत्पल ने पत्रकारों से कहा, हम मामले की तहकीकात कर यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर यहां पर कौन से नक्सलियों का कौन सा दल एक्टिव है. यह पता लगाने के बाद हम उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे.
सूत्रों ने बताया की जहां यह घटना हुई है वो काफी आइसोलेटेड लोकेशन है. उन्होंने कहा कि वह जहां पर सड़क बना रहे हैं वहां सड़क बन जाने से लोगों को बहुत फायदा होगा. उन्होंने कहा नक्सली यहां पर विकास नहीं चाहते हैं शायद इसलिए ही इस तरह से हमले कर रहे हैं.
पुलिस ने 10 लाख ईनामी नक्सली को किया था गिरफ्तार
गढ़चिरौली में आज की वारदात के पीछे एक हफ्ते पहले पुलिस की वो कार्रवाई भी मानी जाती है जो उन्होंने एक हफ्ते पहले की थी. दरअसल महाराष्ट्र की गढ़चिरौली पुलिस ने सोमवार को हैदराबाद से दो नक्सलियों को धर लिया था. इन नक्सलियों के सिर पर 10 लाख रुपये का ईनाम था और वे 2006 से फरार चल रहे थे.
Meghalaya: बीजेपी ने एनपीपी नेता और सीएम कोनराड संगमा को दिया समर्थन, मेघालय में जल्द बनेगी सरकार
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























