महाराष्ट्र: सांगली में सीएम उद्धव ठाकरे के काफिले को रोकने की कोशिश, बीजेपी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प
हरबत रोड पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के काफिले को व्यापारियों और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने रोकने की कोशिश की. इसी दौरान पुलिस और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई.

मुंबई: महाराष्ट्र के सांगली में बीजेपी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प हो गई. दरअसल, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे सांगली के बाढ़ प्रभावित इलाके का जायदा लेने के लिए जा रहे थे. तभी हरबत रोड पर व्यापारियों और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सीएम के काफिले को रोकने की कोशिश की. इसी दौरान पुलिस और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई.
बाढ़ के हालात पर क्या बोले सीएम?
मुख्यमंत्री ठाकरे ने कहा कि राज्य में बाढ़ संकट का 'स्थायी समाधान' निकालने और इस संबंध में कुछ कड़े कदम उठाने की जरूरत है. मुख्यमंत्री पश्चिमी महाराष्ट्र के बाढ़ प्रभावित सांगली जिले में पहुंचे, जहां उन्होंने भीलवाड़ी, अंकलखोप, कस्बे-दिगराज और कई अन्य क्षेत्रों का दौरा कर हालात का जायजा लिया और बाढ़ प्रबंधन की दिशा में प्रशासन द्वारा उठाए गए कदमों की समीक्षा की.
#WATCH | Maharashtra: A clash breaks out between Police & BJP workers in Sangli. Traders & BJP workers tried to stop CM Thackeray's convoy at Harbat Road to make a statement to him following which the clash took place.
— ANI (@ANI) August 2, 2021
The CM is visiting the flood-affected areas of Sangli today. pic.twitter.com/nHzZmxtd0R
मुख्यमंत्री ने कहा, 'हमें दो मोर्चों पर काम करना है. पहला, बाढ़ पीड़ितों को तत्काल राहत पहुंचाना है और इसपर काम चल रहा है. प्रशासन ने पहले ही हरकत में आते हुए लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है. दूसरा, तत्काल राहत प्रदान करने के अलावा, हमें क्षेत्र में लगातार बाढ़ के संकट के स्थायी समाधान पर काम करना होगा और इसके लिए हमें कुछ कड़े कदम उठाने होंगे.' उन्होंने कहा कि अगर कुछ निर्माण, पानी के प्राकृतिक प्रवाह में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं तो उन्हें हटाने की जरूरत है. उन्होंने लगातार बाढ़ से प्रभावित लोगों के स्थायी पुनर्वास की आवश्यकता को भी रेखांकित किया और कहा कि इसके लिए लोगों के सहयोग की आवश्यकता होगी.
सीएम ने कहा, 'पश्चिमी महाराष्ट्र में बाढ़ की स्थिति के मुद्दे के समाधान के लिए प्रभावी बाढ़ प्रबंधन की जरूरत है. मुझे बाढ़ के पानी को सूखा प्रभावित क्षेत्रों की ओर मोड़ने के बारे में कुछ सुझाव मिले हैं. हम इसके बारे में भी सोच रहे हैं.' उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रबंधन के लिए विशेषज्ञों की एक समिति बनाई जाएगी. उन्होंने कहा, 'भूस्खलन की घटनाओं का अध्ययन करने और ऐसे भूस्खलन संभावित क्षेत्रों की तलहटी में स्थित मानव बस्तियों को स्थानांतरित करने की आवश्यकता है.' मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास कार्यों को जारी रखने की जरूरत है, लेकिन ऐसे कार्यों के पक्ष और विपक्ष का विश्लेषण करना भी जरूरी है.
राहुल गांधी का निशाना, कहा- पीएम मोदी और उनके 'चापलूसों' ने चीन को सौंप दी हजारों किमी भारतीय जमीन
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























