एक्सप्लोरर
महाराष्ट्र: एकनाथ खडसे ने बीजेपी से दिया इस्तीफा, NCP में शामिल होने की खबरों का सीएम ठाकरे ने किया स्वागत
कहा जा रहा है कि बीजेपी से वो नाराज चल रहे थे. उनके बेहद करीबी सूत्रों का कहना है कि खडसे के मुताबिक पार्टी में रहने का अब कोई औचित्य नहीं है.

मुंबई: महाराष्ट्र बीजेपी के बड़े नेता एकनाथ खडसे ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है, एकनाथ खडसे फडणवीस सरकार में मंत्री रह चुके हैं. कहा जा रहा है कि बीजेपी से वो नाराज चल रहे थे. उनके बेहद करीबी सूत्रों का कहना है कि खडसे के मुताबिक पार्टी में रहने का अब कोई औचित्य नहीं है. खड़से आज शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस्तीफे का एलान करेंगे. एकनाथ खडसे पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का बयान आया है. उद्धव ठाकरे ने खडसे का महाविकास अघाड़ी में प्रवेश की जानकारी का स्वागत किया है.
बता दें कि दो दिन पहले ही महाराष्ट्र बीजेपी प्रमुख चंद्रकांत पाटिल ने कहा था कि एक नाथ खड़से इस्तीफा नहीं देंगे. उन्होंने कहा था, ''मुझे विश्वास है कि एकनाथ खड़से, जो एक वरिष्ठ नेता हैं, बीजेी में बने रहेंगे.'' उन्होंने कहा कि कोई अगर पार्टी छोड़ता है तो मुझे इस्तीफा भैजता है क्योंकि मैं प्रदेश का अध्यक्ष हूं. मुझे अभी तक किसी भी बड़े या छोटे नेता का इस्तीफा नहीं मिला है.
महाराष्ट्र की राजनीति में पिछले कुछ हफ्ते से ऐसी खबरें थीं कि एकनाथ खडसे एनसीपी में शामिल हो सकते हैं. उस समय इसे सिर्फ कयास बताया गया लेकिन अब इस्तीफे की खबर के बाद, इस बात के आसार और प्रबल हो गए हैं कि खडस एनसीपी ज्वाइन कर सकते हैं.
साल 2019 में हुए विधानसभा चुनाव में खडसे को पार्टी ने टिकट नहीं दिया था. इस बात से नाराज खडसे ने देंवेंद्र फडणवीस और गिरीश महाजन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. खडसे ने कहा था कि कुछ लोग मेरा राजनीतिक करियर खत्न करना चाहते हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Advertisement
Source: IOCL






















