महाराष्ट्र: कोरोना वायरस को लेकर कैबिनेट की हुई बैठक, नहीं बंद होंगे सरकारी दफ्तर और ट्रांसपोर्ट
कोरोना वायरस से आज महाराष्ट्र में एक 64 साल के मरीज ने दम तोड़ दिया. देश में कोरोना के कारण ये तीसरी मौत थी.

महाराष्ट्र: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में कोरोना का असर साफ देखने को मिल रहा है. आज महाराष्ट्र में करोनोवायरस के शिकार 64 वर्षीय शख्स की मौत हो गई है. वह मुंबई के कस्तूरबा अस्पताल में भर्ती थे. इसके साथ ही देश में इस वायरस से मरने वालों की संख्या 3 हो गई है.
गंभीर हालात को देखते हुए महाराष्ट्र में आज कैबिनेट की बैठक हुई है. महाराष्ट्र कैबिनेट की मीटिंग के बाद क्या फैसले लिए गए इसको लेकर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने विस्तार से बताया है.
उद्धव ठाकरे ने कहा,'' राज्य सरकार ने कोरोना के संबंध में बैठक की. राज्य में 40 मरीज है. एक मरीज़ की आज मौत हो गई है. 40 में से 14 महिला है. एक मरीज की स्थिति गंभीर है बाकी सब ठीक है.'' उद्धव ठाकरे ने आगे कहा,'' बस, ट्रेन इत्यादि बंद नही कर रहे हैं. जनता से अपील है कि जरूरी नही तो घर से बाहर ना निकलें. हमने कोई कठोर फैसला नही लेने का फैसला किया है. अगर दुकान की रोज की जरूरी चीजों की जरूरत ना हो तो दुकान बंद कर दें. अगले 15 दिन बहुत चिंताजनक और गंभीर हैं.''
उन्होंने कहा,'' सरकारी कर्मचारियों को कोई छुट्टी नहीं है. ट्रेन और बस पर रोक नही लगाई है लेकिन जनता ने अगर अनावश्यक यात्रा नही टाला तो यह बंद करने का फैसला भी ले सकते हैं. मुम्बई में ट्रैफिक कम हुआ है. जनता से अपील है की सावधानी बरतें.'' उन्होंने कहा,''सिद्धिविनायक, मुम्बादेवी, शिर्डी मंदिर बंद किए हैं. सभी धर्मों के लोगो के अपील है कि वो भी भीड़ से बचे. धार्मिक स्थल बंद कर दे.
उद्धव ठाकरे ने कहा, ''सरकारी कर्मचारियों को छुट्टी नहीं दी गई है.''
बता दें कि महाराष्ट्र में महाराष्ट्र में 39 लोगों को इस वायरस ने अपनी चेपट में ले लिया है. वहीं कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या देश में 126 हो गई है. बड़ी बात यह है कि महाराष्ट्र में लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. देश में अब तक 22 विदेशी नागरिक इस वायरस से संक्रमित हैं.
कोरोना वायरस से देश में तीसरी मौत
कोरोना वायरस से आज देश में तीसरी मौत हो गई है. मुंबई में 64 साल के मरीज ने दम तोड़ दिया है. इससे पहले कर्नाटक और दिल्ली में दो मौत हुई थी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























