Maharashtra: 'साइकिलें हो रही है चोरी, संकट में हमारा वजूद', डब्बावालों ने डिप्टी सीएम फडणवीस से लगाई गुहार
डब्बा एसोसिएशन का कहना है कि डब्बे वाले साइकिलों से लोगों का टिफिन पहुंचाने का काम करते हैं लेकिन कोविड के बाद से रेलवे स्टेशन पर खड़ी उनकी साइकिलों को कोई चोरी कर ले रहा है.

Mumbai News: ब्रिटेन की दिवंगत महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (Queen Elizabeth II) के साथ डिनर करने वाले, उनके बेटे प्रिंस चार्ल्स की शादी में खास मेहमान के तौर पर शामिल होने वाले और विदेशों में टाइम मैनेजमेंट सिखाने वाले मुंबई के मशहूर डब्बा वाले मुश्किल में है. कोविड (Covid) की महामारी के समय से ठप हुआ उनका टिफिन का कारोबार अभी तक रफ्तार नहीं पकड़ पाया है.
ऊपर से रेलवे स्टेशन के बाहर खड़ी उनकी साइकिलों को कोई चोरी कर रहा. उनकी कुछ साइकिल कोविड के दौरान रेलवे स्टेशन बाहर खड़ी-खड़ी कबाड़ हो गईं तो वहीं कुछ साइकिलों को चोरी कर लिया गया है. ऐसे में डब्बा वालों के एसोसिएशन ने सूबे के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस से मदद की गुहार लगाई है.
डब्बा एसोसिएशन का कहना है कि कभी मुंबई की सड़कों पर दौड़ने वाली ये साइकिलें सड़कों पर दौड़ती नजर आती थी और डब्बे वाले इन साइकिलों से लोगों का टिफिन पहुंचाने का काम करते थे. लेकिन आज डब्बा वालों का पूरा धंधा ही बर्बाद हो गया है. डब्बा वालों के मुताबिक उनका 75 फीसदी काम ठप हो चुका है और स्टेशन के बाहर खड़ी-खड़ी साइकिल किसी ने चुरा ली हैं.
पुलिस नहीं करती है कोई मदद
डब्बा वालों की ये शिकायत है कि पुलिस और प्रशासन उनका कोई सहयोग नहीं कर रहा है. उन्होंने कहा कि जब वह अपनी साइकिल चोरी की शिकायत करने जाते हैं तो पुलिस भी उनकी कोई मदद नहीं करती है और उनके पैसा इतना पैसा नहीं है कि वह अपनी साइकिल चोरी होने का नुकसान बर्दाश्त कर सकें.
डब्बा एसोसिएशन ने कहा कि अंधेरी स्टेशन के बाहर खाली पड़ा यह साइकिल स्टैंड उन डब्बा वालों के लिए बनाया गया था. लेकिन आज ये साइकिल स्टैंड खाली पड़े हैं. इसमें कुछ साइकिल चोरी हो गई है तो कुछ साइकिल मालिकों की रोजी-रोटी खत्म हो गई.
मुंबई डब्बा वालों के संगठन के अध्यक्ष सुभाष ने कहा कि देश विदेश में अपने काम का डंका बजा चुके इन डब्बा वालों की हालत बेहद खराब हो चुकी है और उनकी रोजी-रोटी से जुड़ी शिकायत का समाधान कब होगा. सुभाष ने आगे कहा कि हमने डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस से बात की है लेकिन वहां कब सुनवाई होगी इसके बारे में किसी को भी कोई जानकारी नहीं है.
महारानी एलिजाबेथ को दी श्रद्धांजलि
डब्बा एसोसिएशन ने अपनी शिकायतों के अलावा सभा के अंत में ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के लिए शोक सभा आयोजित की और उनको याद किया.
Amravati Murder Case: NIA ने फिरोज अहमद पर रखा 2 लाख का इनाम, उमेश कोल्हे की हत्या के बाद से है फरार
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























