Maharashtra: '100 करोड़ रुपये दो और मंत्री बनो', विधायक को महाराष्ट्र कैबिनेट में जगह दिलाने का दावा करने वाले 4 लोग गिरफ्तार
इस मंत्रिमंडल में कौन होगा फिलहाल इस पर सभी का ध्यान टिका हुआ है. यही वजह है कि इन दिनों पार्टी विधायक नंदनवन (एकनाथ शिंदे का बंगला) और सागर (देवेंद्र फडणवीस का बंगले) के चक्कर लगा रहे हैं.

Maharashtra: महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुणे (Pune) में बीजेपी विधायक को मंत्री पद दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी का प्रयास किये जाने का मामला सामने आया है. इस बाबत मुंबई क्राइम ब्रांच (Mumbai Crime Branch) ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दरअसल इन आरोपियों ने पुणे से बीजेपी के विधायक राहुल कुल (Rahul Kul) के पीए से संपर्क कर राहुल को महाराष्ट्र कैबिनेट (Maharashtra Cabinet) में जगह दिलाने के नाम पर 100 करोड़ रुपयों की मांग की थी.
बीते दिनों महाराष्ट्र में नई सरकार का गठन हुआ है. नई बनी सरकार में अभी मंत्रिमंडल का गठन होना बाकी है. इस मंत्रिमंडल में कौन होगा फिलहाल इस पर सभी का ध्यान टिका हुआ है. यही वजह है कि इन दिनों पार्टी विधायक नंदनवन (एकनाथ शिंदे का बंगला) और सागर (देवेंद्र फडणवीस का बंगले) के चक्कर लगा रहे हैं.
मंत्रीपद के नाम पर विधायक के साथ हुई धोखाधड़ी की कोशिश?
मुंबई क्राइम ब्रांच के सूत्रों ने बताया की इसी बात का फायदा उठाने की कोशिश करते हुए चार आरोपियों ने तीन विधायकों से कैबिनेट में मंत्री पद दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने की कोशिश की. इतना ही नही आरोपियों ने विधायकों को विश्वास में लेने के लिए पहले फोन किया और कहा कि वो दिल्ली से आए हैं और मंत्री साहब ने उनके बायोडाटा के बारे में पूछा है.
इस मामले में विधायक राहुल के पीए ओमकार थोरात ने पुलिस को दिए अपने बयान में कहा की 17 जुलाई की रात विधायक आकाशवाणी विधायक निवास पर थे तभी करीबन 12 बजकर 12 मिनट पर उनको एक फोन आया और फोन करने वाले ने खुद का नाम रियाज भाई बताया. पीए ने आगे कहा कि रियाज ने उनसे कहा कि विधायक उनका फोन नहीं उठा रहे हैं, मैं दिल्ली से आया हूं और उनसे शाम 4 बजे मीटिंग करना चाहता हूं. मुझे उनके बायोडाटा के बारे में उनसे बात करनी है.
अपने बयान में क्या बोले विधायक के पीए?
पीए ने आगे बताया कि इसके बाद दुबारा शाम 4 बजे रियाज का फोन आया और रियाज ने उनको वही बातें बताईं. विधायक के पीए ने विधायक से इसके बाद ओबेरॉय होटल में मुलाकात की और रियाज के फोन के बारे में बताया. जिस पर विधायक ने कहा की उनको 12 जुलाई को रियाज ने फोन किया कि मंत्रिमंडल के विस्तार के समय कैबिनेट में जगह दिलाने का दावा किया था. इसके लिए उन्होंने 100 करोड़ रुपये की मांग की.
जिसके बाद विधायक ने रियाज को ओबरॉय होटल में बुलाने को कहा. उसी होटल में दोनों के बीच मुलाकात हुई. इस दौरान ये मीटिंग तकरीबन डेढ़ घंटे तक चली जिसके बाद विधायक ने अपने पीए को बताया की कैबिनेट में जगह दिलाने के लिए भाव-ताव करने के बाद उसने 90 करोड़ रुपये का फाइनल प्राइस दिया है. बातचीत के दौरान यह डील भी हुई की 20 प्रतिशत यानी 18 करोड़ अभी देने होंगे और बाकी के पैसे मंत्रीपद मिलने के बाद दिए जाएंगे.
मुंबई क्राइम ब्रांच को भी लग गई थी भनक
आरोपियों ने विधायकों को सोमवार के दिन नरीमन प्वाइंट पर मिलने के लिए बुलाया जिसके बाद पैसे लेने के लिए विधायक उनको ओबेरॉय होटल लेकर गए. सूत्रों ने बताया की इस बात की भनक मुंबई पुलिस को लग गई थी जिसके बाद क्राइम ब्रांच की एंटी एक्सटोर्शन सेल में ट्रैप लगाकर एक आरोपी को पकड़ लिया और उसकी पूछताछ में 3 और आरोपियों का नाम सामने आए जिनको फिर गिरफ्तार किया गया.
विधायक के निजी सचिव की शिकायत पर दर्ज हुआ मामला
पुलिस (Maharashtra Police) ने इस मामले में एक विधायक के निजी सचिव की शिकायत पर मामला दर्ज किया है. इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों के नाम रियाज अल्लाबक्ष शेख जो की कोल्हापुर का रहने वाला है. योगेश मधुकर कुलकर्णी ये पाचपाखाडी, ठाणे का रहने वाला है, सागर विकास संगवई ये पोखरण रस्ता, ठाणे का रहने वाला और जफर अहमद रशीद अहमद उस्मानी ये नागपाडा, मुंबई का रहने वाला है. इस मामले में पुलिस जांच कर रही है की ये आरोपी कितने और विधायकों के संपर्क में थे और कितने लोगों को पैसे दे चुके हैं.
Service Charge: होटल-रेस्टोरेंट को बड़ी राहत, दिल्ली HC ने सरकार के इस फैसले पर लगाई रोक
Source: IOCL

























