Maha Kumbh Stampede: महाकुंभ में भगदड़ पर रामभद्राचार्य की तीनों अखाड़ों से बड़ी अपील, लोगों से कहा- टैंट से न निकलें
Mahakumbh Stampede News: प्रयागराज महाकुंभ भगदड़ के बाद अखाड़ों ने मौनी अमावस्या का अमृत स्नान रद्द किया. संत राम भद्राचार्य ने सुरक्षित रहने व निकटतम घाटों पर स्नान की अपील की.

Prayagraj Mahakumbh Stampede: प्रयागराज महाकुंभ में देर रात (28 जनवरी) हुई भगदड़ की घटना के बाद वैष्णव संप्रदाय के वरिष्ठ जगदगुरू श्री रामभद्राचार्य ने श्रद्धालुओं से अपील की है. उन्होंने कहा "मैं महाकुंभ में आने वाले सभी श्रद्धालुओं से अनुरोध करता हूं कि प्रयागराज में आज क्षमता से ज्यादा भीड़ पहुंच चुकी है. इसलिए संगम स्नान का आग्रह छोड़ दें और अपने-अपने निकटवर्ती घाटों पर स्नान करें. कोशिश करें कि अभी शिविर से न निकलें और अपनी और दूसरों की सुरक्षा का ध्यान रखें."
रामभद्राचार्य ने आगे कहा "वैष्णव संप्रदाय के वरिष्ठ धर्माचार्य होने के नाते मैं तीनों अखाड़ों से भी अपील करता हूं कि मौनी अमावस्या के अवसर पर आज का अमृत स्नान निरस्त कर दिया जाए. मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि सभी का मंगल हो और सभी सुरक्षित रहें."
भगदड़ की वजह से अमृत स्नान हुआ रद्द
प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु स्नान के लिए पहुंचे थे. इसी दौरान अचानक भगदड़ मच गई, जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया. स्थिति को कंट्रोल करने के लिए अखाड़ों ने अमृत स्नान का कार्यक्रम पूरी तरह से रद्द करने का फैसला लिया. अब आज कोई भी अखाड़ा अमृत स्नान नहीं करेगा और सभी अखाड़ों ने अपने जुलूस भी शिविरों में वापस बुला लिए हैं.
श्रद्धालुओं को सुरक्षा के लिए दिए गए सुझाव
स्थानीय प्रशासन और धार्मिक संगठनों ने श्रद्धालुओं को सलाह दी है कि वे संयम बनाए रखें और संगम जाने की बजाय अपने नजदीकी घाटों पर ही स्नान करें. इससे किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सकेगा. महाकुंभ में आने वाले लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है और जरूरी कदम उठा रहा है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















