'महाकुंभ खगोलीय घटना पर आधारित पर्व', रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लगाई आस्था की डुबकी, CM योगी को लेकर कह दी ये बात
Mahakumbh 2025: राजनाथ सिंह ने कहा कि महाकुंभ गंगा यमुना और सरस्वती के साथ सनातन धर्म की आध्यात्मिकता, वैज्ञानिकता साथ ही साथ सामाजिक समरसता का संगम है.

Mahakumbh 2025: यूपी के प्रयागराज में अब तक करोड़ो लोगों ने आस्था की डुबकी लगा ली है. इस बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी महाकुंभ पहुंच चुके हैं. उन्होंने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि परमात्मा ने मुझे महाकुंभ में आने का अवसर दिया. रक्षा मंत्री ने त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई और कहा कि महाकुंभ भारतीय संस्कृति का महापर्व है.
रक्षा मंत्री ने कहा, "इस विशेष महाकुंभ में आकर संगम में स्नान कर खुद को कृतार्थ महसूस कर रहा हूं. मैं मानता हूं कि भारतीय संस्कृति एवं सनातन धर्म की आध्यात्मिक अनुभूति का यह पर्व है. महाकुंभ खगोलीय घटना पर आधारित पर्व है. महाकुंभ में सभी जाति पंथ यहां तक कि अनेक देशों के लोग एकात्मकता भाव से आते हैं."
राजनाथ सिंह ने कहा कि महाकुंभ गंगा यमुना और सरस्वती के साथ सनातन धर्म की आध्यात्मिकता, वैज्ञानिकता साथ ही साथ सामाजिक समरसता का संगम है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि महाकुंभ का यह संदेश एक रहेगा भारत देश.
गंगे च यमुने चैव गोदावरी सरस्वती ।
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) January 18, 2025
नर्मदे सिन्धु कावेरि जलेऽस्मिन् सन्निधिं कुरु।
आज तीर्थराज प्रयागराज में, भारत की शाश्वत आध्यात्मिक विरासत और लोक आस्था के प्रतीक महाकुंभ में स्नान-ध्यान करके स्वयं को कृतार्थ अनुभव कर रहा हूँ। pic.twitter.com/ZoELPQCcRC
योगी आदित्यनाथ बधाई के पात्र
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि विश्व के सबसे बड़े समागम का कुशल संचालन यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूरे श्रद्धा भाव से कर रहे हैं. इस आयोजन के लिए यूपी के मुखिया योगी आदित्यनाथ बधाई के पात्र हैं. उन्होंने कहा कि प्रशासनिक दृष्टि से भी यह आयोजन ऐतिहासिक उपलब्धियों भरा है, क्योंकि मैं भी इस प्रदेश का मुख्यमंत्री रहा हूं.
Maha Kumbh 2025: "A festival of Indian culture", says Rajnath Singh after taking dip at Triveni Sangam in Prayagraj
— ANI Digital (@ani_digital) January 18, 2025
Read @ANI Story | https://t.co/dNHfetIuUc pic.twitter.com/LBNVReY1u6
ये भी पढ़ें:
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























