मध्य प्रदेश: मंडला जिले में दो भाईयों ने एक ही परिवार के 6 लोगों की हत्या की, आरोपी गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक आरोपियों और पीड़ित परिवार के बीच विवाद था. यह घटना मंडला जिला मुख्यालय से करीब 100 किलोमीटर दूर बीजाडांडी पुलिस थानांतर्गत मनेरी पुलिस चौकी के मनेरी गांव में शाम को हुई.

मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश के मंडला जिले में दो परिवारों के आपसी विवाद में दो सगे भाइयों ने बुधवार को एक ही परिवार के छह लोगों की धारदार हथियारों से कथित रूप से हत्या कर दी. पुलिस ने यह जानकारी दी.
यह घटना मंडला जिला मुख्यालय से करीब 100 किलोमीटर दूर बीजाडांडी पुलिस थानांतर्गत मनेरी पुलिस चौकी के मनेरी गांव में शाम को हुई.
एसपी, मंडला दीपक शुक्ला ने कहा कि मध्य प्रदेश के मंडला जिले के बीजाडांडी इलाके के मनेरी गांव में दो भाइयों ने एक परिवार के छह लोगों की कथित रूप से हत्या कर दी. आरोपियों और पीड़ित परिवार के बीच विवाद था. आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
https://twitter.com/ANI/status/1283422307680018433?s=20इस घटना के बाद मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि प्रदेश जंगल राज की ओर लौट रहा है. कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए कहा, "प्रदेश के मंडला के मनेरी गांव में हुए वीभत्स हत्याकांड की ख़बर बेहद दुखद व निंदनीय है. आख़िर प्रदेश को क्या हो गया है ? प्रतिदिन हत्या, लूट, दुष्कर्म, चोरी, अपराध की घटनाएं घटित हो रही है. ज़िम्मेदार सिर्फ बंद कमरों में बैठकर क़ानून व्यवस्था की समीक्षा की औपचारिकता कर रहे हैं."

पूर्व सीएम ने लिखा, "क़ानून व्यवस्था की स्थिति बदतर व नियंत्रण से बाहर. गुंडो - अपराधियों में कानून का खौफ खत्म होता जा रहा है. प्रदेश जंगल राज की और लौट रहा है.' उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार तबादलों व चुनावों में व्यस्त है और प्रदेश भगवान भरोसे.
यह भी पढ़ें:
पश्चिम बंगाल: बीजेपी नेता दीबेंद्र नाथ रॉय की मौत के मामले में सीआईडी ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















