पश्चिम बंगाल: बीजेपी नेता दीबेंद्र नाथ रॉय की मौत के मामले में सीआईडी ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया
पश्चिम बंगाल सीआईडी ने बीजेपी नेता दीबेंद्र नाथ रॉय की मौत के मामले में बुधवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. रॉय दो दिन पहले उत्तरी दिनाजपुर जिले में अपने घर के पास फंदे से लटके मिले थे.

कोलकाता: पश्चिम बंगाल सीआईडी ने बीजेपी नेता दीबेंद्र नाथ रॉय की मौत के मामले में बुधवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. रॉय दो दिन पहले उत्तरी दिनाजपुर जिले में अपने घर के पास फंदे से लटके मिले थे. इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि मामले में निलय सिन्हा नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है जिसका नाम हेमताबाद से विधायक रॉय के कथित सुसाइड नोट में था.
रायगंज अदालत ने उसे 10 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा
अधिकारी ने कहा कि सिन्हा को पुलिस ने मंगलवार को माल्दा के इंग्लिश बाजार क्षेत्र से पकड़ा. बाद में उसे सीआईडी को सौंप दिया गया. एजेंसी ने बुधवार को उसे औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया. रायगंज अदालत ने उसे 10 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.
West Bengal: Criminal Investigation Department (CID) team has arrested one person, Niloy Singh, in connection with the death case of BJP MLA Debendra Nath Roy, whose body was found hanging. Niloy Singh's name was written in the suicide note. pic.twitter.com/ZA6wvmaRzv
— ANI (@ANI) July 15, 2020
सीआईडी महबूद अली नाम के व्यक्ति की भी तलाश कर रही है क्योंकि उसका नाम भी विधायक की कमीज की जेब से कथित सुसाइड नोट में था. अधिकारी ने कहा, ‘‘हम सिन्हा से पूछताछ कर रहे हैं. हमारे पुलिसकर्मी दूसरे व्यक्ति की तलाश कर रहे हैं और उम्मीद है कि हम उसे जल्द पकड़ लेंगे.’’
तृणमूल कांग्रेस पर हत्या का आरोप
रॉय सोमवार को हेमताबाद स्थित अपने आवास के पास फंदे से लटके पाए गए थे. उनके परिजनों और बीजेपी नेताओं ने आरोप लगाया कि यह ‘‘तृणमूल कांग्रेस की गई निर्मम हत्या है.’’ सत्तारूढ़ पार्टी ने आरोपों से इनकार किया और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि यह आत्महत्या का संदिग्ध मामला है.
यह भी पढ़ें.
महाराष्ट्र: पिछले 24 घंटे में 233 लोगों की मौत, कोरोना के 7975 नए केस सामने आए
यूपी में नहीं होगा लॉकडाउन, सरकार ने बताया- हर हाल में खुलेंगे पांच दिन बाजार
Source: IOCL






















