Maharashtra Politics: जो मध्य प्रदेश में अपनी सरकार नहीं बचा पाए वो क्या... शिवराज सिंह का कमलनाथ के मुंबई दौरे को लेकर तंज
Kamalnath Mumbai Visit: महाराष्ट्र की राजनीति में जो भूचाल आया है उसने पूरे देश में हलचल मचा दी है. कमलनाथ ने भी मुंबई का दौरा किया है. इस पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चुटकी ली.

Shivraj Singh On Kamalnath Mumbai Visit: महाराष्ट्र (Maharashtra) में शिवसेना (Shivsena) में फूट और सरकार बचाने को लेकर चल रही उठा पटक के बीच मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ (Kamlnath) ने मुंबई (Mumbai) का दौरा किया है. इस मामले पर मौजूदा सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने चुटकी ली है. उन्होंने कहा कि जो लोग मध्य प्रदेश में अपनी सरकार नहीं बचा पाए वो महाराष्ट्र में सरकार बचाने गए हैं.
दरअसल मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उज्जैन में एक रैली को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कांग्रेस के बारे में कहा कि कांग्रेस पार्टी अपनी अंतिम सांसे गिन रही है. कमलनाथ पर तंज कसते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने ऐसे व्यक्ति को महाराष्ट्र भेजा है, जो मध्य प्रदेश में खुद अपनी सरकार नहीं बचा पाया. ऐसे में वो क्या ही महाराष्ट्र की सरकार बचा पाएंगे.
#WATCH | ...Kamal Nath (MP Congress chief & former MP CM) has gone to Maharashtra... how will someone who couldn't save his own govt in Madhya Pradesh, save the Maharashtra govt?... Congress is counting its last moments: Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan, in Ujjain (22.06) pic.twitter.com/7Aw86xAd32
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) June 22, 2022
अजब-गजब है कांग्रेस
मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कमलनाथ अब महाराष्ट्र निकल गए हैं. जो मध्य प्रदेश में अपनी सरकार नहीं बचा पाए, वो महाराष्ट्र की सरकार को बचाने जा रहे हैं. ये अजब-गजब की कांग्रेस है. ये कांग्रेस क्या कभी आपका भला कर सकती है? ये भला नहीं करेगी बल्कि अंतिम सांसें गिन रही है. बुधवार देर शाम को शिवराज सिंह चौहान ने अपनी जनसभा में कहा कि हमने जितने काम उज्जैन में किए हैं. क्या कभी कांग्रेस ने किए थे? बल्कि उन्होंने कभी सोचा ही नहीं. उज्जैन में तो अभी और विकास होने हैं. उज्जैन एजुकेशन हब बनेगा, क्लीन सिटी उज्जैन, ग्रीन सिटी उज्जैन, उज्जैन स्मार्ट सिटी बनेगा.
उद्धव सरकार पर छाए संकट के बादल
महाराष्ट्र (Maharashtra) की सियासत में चल रही उठापटक के बीच उद्धव सरकार (Uddhav Government) पर संकट के बादल छाए हुए हैं. जिस तरह से बागी विधायकों की संख्या बढ़ रही है उससे यह सवाल लोगों की जुबान पर है कि कांग्रेस-एनसीपी (Congress NCP) के साथ मिलकर चल रही उद्धव सरकार बचेगी या गिरेगी? शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने दावा किया कि गुवाहटी में 39 विधायक उनके साथ वहां मौजूद हैं और उन्हें 45 से 50 विधायकों का समर्थन मिल सकता है. एक तरफ जहां शिवसेना (Shivsena) के बागी विधायक, जो गुवाहाटी में हैं उनकी संख्या में और बढ़ात्तरी होने वाली है वहीं दूसरी तरफ उद्धव और शरद पवार (Sharad Pawar) सरकार बचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. उधर, अटकलें लगाई जी रही है कि बीजेपी (BJP) और शिंदे के बीच नए समीकरण पर बातचीत हो सकती है.
ये भी पढ़ें: एकनाथ शिंदे के दांव से महाराष्ट्र में होगा सत्ता उलटफेर या उद्धव ठाकरे की बच जाएगी कुर्सी? जानें क्या है समीकरण
ये भी पढ़ें: Maharashtra Politics: महाराष्ट्र के नंबर गेम में बढ़ते दिख रहे एकनाथ शिंदे, जानें अब कितने विधायकों है समर्थन
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























