मध्य प्रदेश के चुनावी रण में आज उतरेंगे पीएम मोदी, राहुल भी रैली को करेंगे संबोधित
पीएम मोदी की रैली को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. रैली वाले जगहों पर भारी संख्या में पुलिसबल तैनात किया गया है. वहीं रैली में आए समर्थकों को किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो इसके लिए पार्टी पूरा ख्याल रख रही है.

भोपालः मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी की जीत तय करने के लिए कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बड़े नेताओं ने कमर कस ली है. कांग्रेस की ओर से पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोर्चा संभाला है तो वहीं बीजेपी की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राज्य में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. पीएम आज दो रैलियों को संबोधित करेंगे जिसमें शहडोल और ग्वालियर शामिल है. राज्य में होने वाले चुनाव के लिए वह पांच दिनों में 10 रैलियां करेंगे. राज्य में जीत हासिल करने के लिए बीजेपी पूरी कोशिश में जुटी हुई है.
पीएम मोदी की रैली को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. रैली वाले जगहों पर भारी संख्या में पुलिसबल तैनात किया गया है. रैली में आए समर्थकों को किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो इसके लिए पार्टी पूरा ख्याल रख रही है.
रैली वाले जगहों को पार्टी के पोस्टर और झंडों से पाट दिया गया है. हर तरफ पार्टी नेताओं के आदमकद तस्वीर लगे हुए हैं. आज होने वाली रैली के लिए भारी संख्या में लोगों के पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है.
वहीं राज्य में बीजेपी अध्यक्ष भी कई रैलियों को संबोधित करेंगे. अमित शाह टीकमगढ़, सागर और दमोह में तीन जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे और पार्टी के कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाएंगे.
एक तरफ बीजेपी चाहती है कि राज्य की सत्ता पर चौथी बार कब्जा किया जाए जबकि कांग्रेस चाहती है उसका 15 साल का वनवास खत्म हो. बीजेपी शिवराज सिंह चौहान के चेहरे पर चुनाव लड़ रही है तो वहीं कांग्रेस ने अपना मुख्यमंत्री उम्मदीवार घोषित नहीं किया है.
इसके अलावे राज्य में बीजेपी की ओर से पार्टी अमति शाह, शिवराज सिंह चौहान समते कई दिग्गजों ने मोर्चा संभाला है. वहीं कांग्रेस की ओर से ज्योतिरादित्य सिंधिया और कमलनाथ सहित कई नेताओं ने पार्टी के कमान संभाले हुए हैं.
बता दें कि राज्य में 28 नवंबर को एक चरण में 230 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होंगे. जबकि वोटों की गिनती 11 दिसंबर को होगी. राज्य में दोनों दल बीजेपी और कांग्रेस अकेले चुनावी मैदान में उतरी है.
पत्नी साधना के बाद सीएम शिवराज के बेटे कार्तिकेय हुए जनता के गुस्से के शिकार, वीडियो वायरल
Source: IOCL





















