Lok Saha Election Result 2024: प्रधानमंत्री जी समय आ गया है कि आप झोला लेकर..., कांग्रेस के इस नेता ने दी पीएम को विदाई की सलाह
Lok Sabha Election 2024 Result: कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश ने पीएम नरेंद्र मोदी को दिसंबर 2016 में दिया उनका एक भाषण याद दिलाते हुए कहा कि अब आप झोला लेकर हिमालय की ओर चले जाइए.

Lok Sabha Election 2024 Result Live: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों में अब तक आए रुझानों में बेशक अभी कड़ा मुकाबला चल रहा है, लेकिन कांग्रेस इंडिया गठबंधन को बहुमत मिलने का दावा कर रही है. कांग्रेस के कई नेताओं ने पीएम की विदाई को लेकर प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में पार्टी के महासचिव जयराम रमेश ने मोदी को झोला उठाकर जाने को कहा है.
जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “मुरादाबाद में 3 दिसंबर 2016 को निवर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि ज़्यादा से ज़्यादा ये मेरा क्या कर लेंगे भाई? नहीं नहीं, बताइए, क्या कर लेंगे? अरे हम तो फकीर आदमी हैं, झोला उठाकर चल पड़ेंगे जी.... याद है आपको अपना यह बयान निवर्तमान प्रधानमंत्री जी? समय आ गया है कि आप झोला लेकर हिमालय की ओर चल पड़िए.
मुरादाबाद में 3 दिसंबर 2016 को निवर्तमान प्रधानमंत्री @narendramodi ने कहा था -
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) June 4, 2024
“ज़्यादा से ज़्यादा ये मेरा क्या कर लेंगे भाई? नहीं नहीं, बताइए, क्या कर लेंगे? अरे हम तो फ़क़ीर आदमी हैं, झोला उठाकर चल पड़ेंगे जी।”
याद है आपको अपना यह बयान निवर्तमान प्रधानमंत्री जी?
समय आ गया…
आखिरी चरण की वोटिंग से पहले किया था ये दावा
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने सातवें और अंतिम चरण की वोटिंग से पहले बड़ी भविष्यवाणी की थी. उन्होंने दावा किया था कि साल 2024 के लोकसभा चुनाव में 2004 जैसी स्थिति देखने को मिलेगी. उन्होंने कहा कि देश के कई राज्यों में कांग्रेस और I.N.D.I.A अलायंस शानदार प्रदर्शन करेगा.
I.N.D.I.A अलायंस को मिलेगा बहुमत- जयराम
जयराम रमेश ने ये भी कहा था कि बीजेपी के लिए उत्तर प्रदेश में 62 सीटें, बिहार में 39 सीटें और पश्चिम बंगाल में 18 सीटें जीतना असंभव है. इस बार I.N.D.I.A अलायंस को स्पष्ट और निर्णायक बहुमत मिलने वाला है. उन्होंने कहा कि 273 सीटें स्पष्ट बहुमत हैं, लेकिन निर्णायक नहीं है. जयराम रमेश ने कहा कि जब मैं स्पष्ट और निर्णायक कहता हूं, तो मेरा मतलब 272 से कहीं ज्यादा सीटें हैं. जयराम रमेश ने कहा कि हमारा गठबंध 48 घंटे से भी कम समय में प्रधानमंत्री का चयन कर लेगी और जो पार्टी सबसे अधिक सीटें जीतेगी, वह नेतृत्व का स्वाभाविक दावेदार होगी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























