एक्सप्लोरर
स्पीकर सुमित्रा महाजन ने कहा- अगर आप लोग एक दूसरे के दिल की बात पहचानो तो आसानी मेरे लिए होगी
सूचना एवं प्रसारण मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि माननीय सदस्य ने दिल से सवाल पूछा है तो मैं इसका जवाब दिल से दूंगा. इस पर सुमित्रा महाजन ने कहा कि अगर आप लोग इसी तरह एक दूसरे के दिल को पहचाने तो मेरे लिए बहुत आसानी हो जाएगी.

नई दिल्लीः लोकसभा में कई मुद्दों पर सदस्यों के शोर शराबा होने को लेकर स्पीकर सुमित्रा महाजन ने बृहस्पतिवार को सदन में प्रश्नकाल के दौरान कहा कि अगर सदस्य के एक दूसरे का दिल की बात पहचाने तो उनके लिए आसानी हो जाएगी. दरअसल, प्रश्नकाल में आकाशवाणी और दूरदर्शन के संबंध पूरक प्रश्न पूछते हुए सीपीएम के नेता ए संपत ने कहा कि वह पहले आकाशवाणी में कैजुअल उद्घोषक रह चुके हैं, इसलिए दिल से यह सवाल पूछ रहे हैं. उनके प्रश्न का जवाब देते हुए सूचना एवं प्रसारण मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि माननीय सदस्य ने दिल से सवाल पूछा है तो मैं इसका जवाब दिल से दूंगा. इस पर सुमित्रा महाजन ने कहा कि अगर आप लोग इसी तरह एक दूसरे के दिल को पहचाने तो मेरे लिए बहुत आसानी हो जाएगी. इस बीच, पूरक प्रश्नों के उत्तर में राठौड़ ने कहा कि देश की 99 फीसदी से अधिक आबादी तक आकाशवाणी की पहुंच है तथा दूरदर्शन एवं आकाशवाणी के कार्यक्रमों की गुणवत्ता में सुधार के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार क्रिकेट एवं दूसरे खेलों की कमेंट्री के प्रसारण दूरदर्शन और आकाशवाणी पर करने के लिए निजी क्षेत्र के लोगों से बात कर रही है. 13 प्वाइंट रोस्टरः विपक्ष की मांग, सरकार लाए तत्काल विधेयक कांग्रेस के आरोपों पर बीजेपी का जवाब, कहा- 'पूरा परिवार मिलकर घोटाला किया है'
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL





















