Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव को लेकर असदुद्दीन ओवैसी क्या बोले, जानें
Lok Sabha Election 2024: AIMIM के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार (16 मार्च, 2024) को कहा कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए यूपी, बिहार और महाराष्ट्र में पार्टी नेताओं के साथ चर्चा जारी है.

Lok Sabha Election 2024: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार (16 मार्च, 2024) को बताया कि वो हैदराबाद सीट से लोकसभा चुनाव लडे़ंगे. उन्होंने कहा कि पार्टी बिहार, यूपी और महाराष्ट्र कुछ सीटों पर भी चुनावी मैदान में उतरेगी.
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, ''इम्तियाज अली औरंगाबाद से चुनाव लड़ेंगे. किशनगंज से अख्तरुल ईमान लड़ेंगे. हैदराबाद से पार्टी मुझे टिकट देगी. इसके अलावा यूपी, बिहार और महाराष्ट्र को लेकर हमारे नेता मीटिंग कर रहे हैं.'' दरअसल, हैदराबाद से असदुद्दीन ओवैसी मौजूदा सांसद हैं.
ओवैसी ने ये बात ऐसे समय पर बोली है जब आज ही चुनाव आयोग ने ऐलान किया कि इस बार लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल से एक जून के बीच सात चरणों में होंगे और मतगणना चार जून को होगी.
किस चरण में कितनी सीटों पर चुनाव होगा?
चुनाव आयोग ने बताया कि पहले चरण में 19 अप्रैल को 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 100 से ज्य़ादा सीट पर मतदान होगा. दूसरे चरण में 26 अप्रैल को 13 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों की 89 सीट पर मतदान होगा. सात मई को तीसरे चरण में, 12 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के 94 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होगा. चौथे चरण में 13 मई को 10 राज्यों के 96 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होगा. पांचवें चरण में 20 मई को आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 49 सीट पर मतदान होगा.
VIDEO | Lok Sabha Poll 2024: Here’s what AIMIM chief Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) said on the party’s list of candidates for the upcoming elections.
— Press Trust of India (@PTI_News) March 16, 2024
“Imtiaz Ali will be our candidate from Aurangabad. Our Bihar party president Akhtarul Iman will contest from Kishanganj. I will… pic.twitter.com/Ea4foXcRlG
लोकसभा चुनाव के छठे चरण में 25 मई को सात राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 57 सीट पर मतदान होगा. वहीं सातवें और अंतिम चरण में एक जून को आठ राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों की 57 सीट पर मतदान होगा.
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024 Date: पीएम मोदी, अमित शाह और राहुल गांधी, जानिए VIP सीटों पर कब होगा मतदान?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















