एक्सप्लोरर
कोरोना वायरस: मुंबई में लोगों की लाइफ बचाने के लिए मुंबई की 'लाइफ लाइन' लोकल ट्रेन पर ब्रेक
कोरोना वायरस के चलते मुंबई लोकल ट्रेन में सफर करने पर प्रतिबंध लगा दिया है.कोरोना वायरस से देश में 4 लोगों की मौत हो चुकी है.

मुंबई: देश में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा संक्रमित लोग महाराष्ट्र में हैं. ऐसे में मुंबई को कोरोना वायरस से सुरक्षित रखने के लिए अब सरकार ने मुंबई लोकल ट्रेन में सफर करने पर प्रतिबंध लगा दिया है. मुंबई लोकल ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्री आज से उसमें यात्रा नहीं कर सकेंगे. ये प्रतिबंध आज सुबह 6 बजे से लागू कर दिया गया है. कोरोना वायरस के चलते महाराष्ट्र सरकार की ओर से ये कदम उठाया गया है. ये प्रतिबंध 31 मार्च तक लागू रहेगा. इसको लेकर विभागीय कमिश्नर शिवाजी दौंड ने बताया, '' कल से सभी स्थानीय स्टेशनों पर विशेष दस्ते तैनात किए जाएंगे. आवश्यक सेवाकर्मियों और मेडिकल इमरजेंसी के बिना लोकल ट्रेन में यात्रा करने पर पाबंदी लगाई गई है. '' उन्होंने बताया कि अनावश्यक लोकल ट्रेन यात्रा पर अंकुश लगाने के लिए सरकार की ओर से ये कदम उठाया गया है. आयकार्ड देखकर स्थानीय स्टेशनों पर प्रवेश की अनुमति होगी. अन्यथा यात्रा के लिए मना कर दिया जाएगा. प्रत्येक रेलवे स्टेशन के पूर्व और पश्चिम मुख्य प्रवेश द्वार पर एक टीम की नियुक्ति की जाएगी. उन्होंने कहा कि अत्यावश्यक सेवाओं में मेडिकल स्टाफ, सराकारी विभाग के कर्मचारी जो कोरोना संबंधित काम या जिम्मेदारी निभा रहे हैं उन्हें सफर करने की अनुमति होगी. सिवाय इसके मेडिकल एमरजेंसी के लिए ट्रेन यात्रा की अनुमति होगी. ये भी पढ़ें- पीएम मोदी की देशवासियों से अपील- जिस शहर में हैं, कुछ दिन वहीं रहें, कोरोना को फैलने से रोकें Coronavirus: भारत में 315 हुई संक्रमित मरीजों की संख्या, जानें- किस राज्य में है कितने मामले
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
हिमाचल प्रदेश
विश्व
क्रिकेट
Source: IOCL























