LJP ने कल बुलाई आपात बैठक, नीतीश कुमार से समर्थन वापस लेने पर विचार संभव, जेपी नड्डा से मिले चिराग
बिहार में राजनीती गरमाती जा रही है. लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान की मुख्यमंत्री नितीश कुमार से तनातनी अब कई सवाल खड़े कर रही है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक ये टकराव रिश्ते पर असर डाल सकता है.

बिहार: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान की तनातनी अब इस मुक़ाम तक पहुंच चुकी है जहां दोनों के बीच अब रिश्ता ही खत्म हो सकता है. पार्टी सूत्रों की मानें तो अब ऐसा भी सम्भव है. सूत्रों का दावा है कि चिराग पासवान नीतीश कुमार से बेहद नाराज़ हैं और अब दोनों के बीच रिश्ता टूटना कुछ ही दिनों की बात रह गई है.
शुक्रवार को अचानक पटना पहुंचे लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान के तेवर कम पड़ते नहीं दिखाई दे रहे. उन्होंने कल सुबह पटना स्थित पार्टी कार्यालय में अपने सभी पदाधिकारियों की आपात बैठक बुलाई है. पार्टी सूत्रों का कहना है कि ये आपात बैठक है जो चिराग पासवान ने बिहार में राजनीतिक हालात पर चर्चा करने के लिए बुलाई है. सूत्रों के मुताबिक़ चिराग पासवान और नीतीश कुमार के बीच रिश्ते इस क़दर ख़राब हो गए हैं कि इस बैठक में पार्टी नीतीश कुमार सरकार से समर्थन वापस लेने पर भी विचार करने वाली है.
नड्डा से मुलाक़ात के बाद भी तेवर गरम
ताज्जुब की बात ये है कि गुरुवार शाम को भी चिराग पासवान ने बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा से मुलाक़ात की थी. इसके बावजूद नीतीश कुमार को लेकर चिराग पासवान के तेवर नरम पड़ते नहीं दिखाई दे रहे. सूत्रों के मुताबिक़ इस मुलाक़ात में चिराग पासवान ने बीजेपी अध्यक्ष से नीतीश कुमार की जमकर शिकायत की. चिराग ने कोरोना जांच को लेकर पीएम के ट्वीट का हवाला देते हुए कहा कि ललन सिंह और जेडीयू के अन्य नेता इस ट्वीट को लेकर एक तरह से पीएम पर हमला कर रहे हैं न कि चिराग पासवान पर.
जेडीयू ने किया पीएम का अपमान
पार्टी सूत्रों का कहना है कि चिराग पासवान ने इसे पीएम का अपमान मानते हुए इसे बेहद गम्भीर माना है और इसी मुद्दे पर पार्टी नीतीश कुमार सरकार से समर्थन वापस भी ले सकती है. दरअसल 11 अगस्त को पीएम नरेंद्र मोदी ने कोरोना से सबसे ज़्यादा प्रभावित 10 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ एक बैठक की थी. बैठक के बाद पीएमओ के ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट कर बिहार समेत पांच राज्यों में जांच बढ़ाने की बात कही थी.
इसी ट्वीट का समर्थन करते हुए लोजपा के ट्विटर हैंडल से रीट्वीट किया गया और पीएम को बधाई दी गई. पार्टी ने रीट्वीट करते हुए नीतीश कुमार से जांच बढ़ाने की मांग की थी. जिसके बाद जेडीयू के वरिष्ठ नेता ललन सिंह ने चिराग पासवान को कालिदास कह दिया था. जवाब में पार्टी ने ललन सिंह को सूरदास कह दिया.
यह भी पढें.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























