Coronavirus Live Updates: हिंदुस्तान में पड़े कातिल 'कोरोना' के कदम, यूपी के 34 संदिग्धों के सैंपल जांच को भेजे गए

Background
कोरोना वायरस से दुनियाभर में 3000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और केवल चीन में 80 हजार से अधिक लोग इसकी चपेट में हैं. चीन से शुरू हुआ कोरोना वायरस अब दूसरे देशों में भी फैल रहा है और इससे मौत के मामले सामने आ रहे हैं. अमेरिका में छह और इटली में 52 लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना वायरस के भारत में पांच मामले सामने आये हैं जिसमें से एक कल राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के हैं.
अब इसी को लेकर केंद्र सरकार और राज्यों की सरकार ऐहतियाती कदम उठा रहे हैं. नोएडा के नामी शिव नाडर स्कूल ने भी एहतियातन तीन दिनों के लिए स्कूल बंद कर दिया है. स्कूल प्रबंधन का कहना है कि दो स्टूडेंट सहित 5 लोग इस बीमारी की जांच के दायरे में हैं और उनकी जांच ग्रेनो के जिम्स आयुर्वेद कॉलेज में हो रही है.
सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने बताया कि भारत में कोरोना वायरस से संक्रमण के दो और मामलों की पुष्टि हुई है. वहीं राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री ने जयपुर आए एक इतालवी पर्यटक के भी कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि की है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक एक व्यक्ति दिल्ली में और एक तेलंगाना में कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने बताया कि जयपुर में एक इतालवी पर्यटक के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























