Coronavirus Live Updates: दिल्ली के तिलक विहार इलाके में 18 लोग कोरोना पॉजिटिव, रैंडम चेकिंग में संक्रमण का पता चला
देश में अभी तक कोरोना संक्रमण के कुल 15712 मामले सामने आए हैं जिसमें बढोत्तरी जारी है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1334 नए मामले सामने आए.

Background
DGनई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 13835 हो गई है और 452 लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले सात दिनों में केसों के दोगुने होने की दर 6.1 है जबकि उसके पहले 3 दिन था, मतलब पहले हर तीसरे दिन मामले दोगुने हो रहे थे जबकि पिछले सात दिनों में हर 6.1 दिनों में दोगुने हो रहे हैं. 5 लाख एंटीबॉडी टेस्ट किट उन जिलों में वितरित की जा रही हैं जहां ज़्यादा मामले आए हैं. देश में कोरोना केस बढ़ने में 40 फीसदी की कमी आई है. कोरोना संक्रमित 13.6 फीसदी मरीज ठीक हुए हैं.
देश में कोरोना के 80 फीसदी मरीज ठीक हो रहे हैं. एंटीबॉडी और आरएनए आधारित वैक्सीन पर काम किया जा रहा है. दवाई के विकास की भी कोशिश की जा रही है, लेकिन अभी तक कोई ऐसी दवाई नहीं मिली है. अब तक कुल 319400 टेस्ट हुए हैं.
Source: IOCL





















